नवादा : नगर थाना क्षेत्र के बड़ी दरगाह मोहल्ले में रविवार देर रात कुछ लोगों ने नवादा विधानसभा सीट से एआइएमआइएम पार्टी के प्रत्याशी नसीमा खातून के पति शमीम उद्दीन उर्फ कल्लू और उनके समर्थकों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। घटना में कार्यकताओं को हल्की चोटें आई। आरोप है कि इस क्रम में झंडा बैनर फाड़े गये तो कुछ के सामान भी गायब कर दिए गए।
घटना तब घटी जब पार्टी कार्यकर्ता चुनाव प्रचार कर रहे थे। प्रत्याशी नसीमा खातून के पति शमीम उद्दीन समेत अन्य कार्यकर्ता बमुश्किल जान बचाकर भागे और घटना की सूचना नगर थाना को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी हुई है। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। जिले में चुनाव प्रचार अभियान में लगे कार्यकर्ताओं पर राजद समर्थकों द्वारा जानलेवा हमला आरंभ किये जाने से जिले में अशांति की संभावना उत्पन्न होने लगी है।
भईया जी की रिपोर्ट