नवादा : राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ( एनडीए ) के सदर प्रखंड समेत नगर परिषद नवादा के कार्यकर्ताओं की बैठक एनडीए प्रत्याशी विभा देवी के चुनाव कार्यालय में आयोजित की गई। अध्यक्षता जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष नवल चौहान ने की। मंच संचालन बीजेपी नेता राहुल कुमार ने किया। विषय प्रवेश कराते हुए जदयू जिला अध्यक्ष मुकेश विद्यार्थी ने कहा कि समस्त एनडीए कार्यकर्ताओं को संगठन की ओर से यही दायित्व दिया जाता है कि क्षेत्र में एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी विभा देवी को भारी मतों के अंतर से जिताने के लिए डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान में न केवल तेजी लाना है। बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास के एजेंडों से परिचित भी कराना है।
इसके अलावे घटक दलों के शीर्ष नेताओं चिराग पासवान, जीतनराम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व में बिहार की खुशहाली का पैगाम भी पहुंचाना है। उपस्थित कार्यकर्ताओं ने 50 हजार मतों के अंतर से विभा देवी की जीत का लक्ष्य तय किया और पांचों विधानसभा क्षेत्र को एनडीए के खाते में डालने का निर्णयक फैसला लिया। कार्यकर्ताओं का जोश बढ़ाते हुए प्रत्याशी विभा देवी ने कहा कि चुनाव लड़ना भी कार्यकर्ताओं को है और जीतना भी कार्यकर्ताओं को है।
आप सभी मेरे गार्जियन हैं और आपके निर्देशों का अक्षरशः पालन करती रहूंगी। हिसुआ के एनडीए प्रत्याशी अनिल सिंह ने कहा कि नवादा में कांग्रेस का बी टीम लोगों को गुमराह करने की कोशिश करेगा किंतु उसके मंसूबों को कामयाब नहीं होने देना है और विभा देवी को ईवीएम के तीसरे नंबर पर तीर के निशान पर बटन दबाकर रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाना है।
एमएलसी अशोक कुमार ने कहा कि कोई भी चुनाव समर्पित कार्यकर्ताओं का इम्तिहान होता है और एनडीए के सभी कार्यकर्ता इसमें शत प्रतिशत अंक लाने के लिए तैयार बैठे हैं। कार्यकर्ता बैठक को संबोधित करने वाले नेताओं में त्रिवेणी प्रसाद सिन्हा, मुकेश मेहता, नवीन सिंह, मो कमाल उद्दीन, मनोज कुमार, पंकज मिश्रा, दिलीप पासवान, केशर मुन्नाजी, मीना देवी मो० गुलाम सरवर उर्फ मुन्ना शुक्ला, राम बाबु चौहान, जितेन्द्र साव, सतीश चौहान, सितेश गुंजन इत्यादि प्रमुख हैं।
भईया जी की रिपोर्ट