नवादा : जिले के सिरदला थाना क्षेत्र के खरौंध गांव में विद्युत स्पर्शाघात से युवक की मौत हो गयी। मृतक की पहचान महावीर यादव के पुत्र अनिल यादव के रूप में हुई है। बताया जाता है कि मृतक छठ पूजा को लेकर घर की साफ-सफाई कर रहा था। इस क्रम में वह प्रवाहित विद्युत तार की चपेट में आ गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए रजौली के मनोहर मेमोरियल अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति देखते हुए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया। अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ. इलिका भारती ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। सूचना सिरदला थाना को दी। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने अग्रेत्तर कार्रवाई आरंभ की है।
भईया जी की रिपोर्ट