-विजेता व उपविजेता को पूर्व मंत्री ने किया पुरस्कृत
नवादा : नगर में चुनावी दंगल के बीच गोवर्द्धन पूजा के अवसर पर आयोजित विराट दंगल प्रतियोगिता का दमखम ज्यादा असरदार दिखाई दिया । पूर्व श्रम राज्यमंत्री सह गोवर्द्धन पूजा समिति के अध्यक्ष राजबल्लभ प्रसाद के सौजन्य से प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले दंगल प्रतियोगिता का नेतृत्व लंबे समय बाद स्वयं राजबल्लभ प्रसाद ने किया ।
पूर्व घोषित पुरस्कार योजना के अनुसार अंतर्राज्यीय पहलवानों के सीनियर ग्रुप के विजेता पहलवान दिल्ली के रोहित यादव को 51 हजार रुपए नगद राशि प्रदान की गई , जबकि उपविजेता भूपेंद्र यादव मथुरा को 25 हजार रुपए की राशि प्राप्त हुई । जूनियर ग्रुप के प्रथम विजेता शीतल जी हरियाणा को 21 हजार एवं उप विजेता कृष्णा यादव हरियाणा को 11 हजार रुपए की राशि प्रदान की गई
इसी प्रकार जिले समेत बिहार के अन्य जिलों से आए स्थानीय सीनियर ग्रुप के विजेता गोपाल यादव रामपुर को प्रथम पुरस्कार के रूप में 51 हजार रुपए और उप विजेता नीतीश यादव को 25 हजार रुपए की राशि दी गई जबकि जूनियर ग्रुप के विनय यादव गोंदपुर को प्रथम पुरस्कार 21 हजार और उप विजेता सुखनर के अजित यादव को 11 हजार रुपए प्रदान किए गए।
इसके अलावे अंतर्राज्यीय महिला पहलवानों की इंट्री इस दंगल को खास बना दिया जिसमें विजेता पिंकी कुमारी हरियाणा को 31 हजार और उप विजेता मंजू कुमारी हरियाणा को 11 हजार रुपए का नगद इनाम दिया गया । सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को लंगोटा और सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।
दंगल संचालन मंडल में मथुरा यादव, सुरेन्द्र यादव, रवींद्र यादव, प्रिंस तमन्ना, दशरथ यादव, रामलखन प्रसाद अवधेश प्रसाद समेत कई पूर्व और वयोवृद्ध दंगल प्रेमी मौके पर उपस्थित रहे जबकि रेफरी के रूप में सेवा निवृत शारीरिक शिक्षक रामबिलास प्रसाद , प्रो धनराज यादव और लालकेश्वर राय की भूमिका निष्पक्ष और निर्णायक दिखाई दिया। दंगल प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए पूर्व राज्यमंत्री ने कहा कि दंगल प्रतियोगिता न केवल शारीरिक क्षमता का अनुशासनिक प्रदर्शन है बल्कि सामाजिक प्रेम, भाईचारे और चरित्र निर्माण की अनोखी पाठशाला भी है।
उन्होंने सभी प्रतिभागी पहलवानों को गोवर्द्धन पूजा की बधाई देते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के पहलवान बनने की कामना की। इसके अलावे हजारों की संख्या में उपस्थित दंगल प्रेमियों के सुख और समृद्धि की कामना की। खासकर दूर से चलकर आए महिला पहलवानों को नवादा के लिए प्रेरणा बताया और उसके खेल प्रदर्शन की प्रशंसा की। विदित हो कि इस वर्ष भी हरियाणा, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, झारखंड , बंगाल जैसे प्रदेशों से पहलवान आकर अखाड़े में जोर आजमाइश की वही हरियाणा से दर्जनों महिला पहलवानों ने अपना करतब दिखाया।
भईया जी की रिपोर्ट