अरवल – जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर को महाठग बताया है जिला अध्यक्ष अशोक पासवान ने। जन सुराज पार्टी के जिला अध्यक्ष अशोक पासवान ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने संभावित प्रत्याशियों को ठगने का काम किया और चेहरा दिखा कर बिक्री करने का काम किया है ।अरवल जिला में जेएसपी टीम के लोग और संगठन के किसान जिला अध्यक्ष गजेंद्र शर्मा और विधानसभा प्रभारी मनोज वत्स मिलकर मोटी रकम के आधार पर गेटिंग सेटिंग करके पार्टी के नेताओं को गुमराह करने का काम किया है।
जन आधार और मजबूत संबंधित व्यक्ति को अरवल विधानसभा ,कुर्था विधानसभा, संभावित प्रत्याशियों का नाम हटवाने का काम कर अन्य दल को सहयता करने का काम कर रहे है। पार्टी के सूत्रधार के द्वारा बनाए गए सभी मापदंड को ताख पर रखा गया। संभावित प्रत्याशी को विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में शपथ लेने की बात कही गई थी जिसमें खास करके यहां जो प्रत्याशी का टिकट दिया गया है।
दोनों प्रत्याशी ने कार्यक्रम में भाग नहीं लिया और नहीं तो शपथ लिया और पार्टी ने गाइडलाइन को और मापदंड को नजरअंदाज करते हुए अपने जेएसपी टीम और गलत लोगों के इशारे पर टिकट का वितरण किया इसलिए व्यक्तिगत तौर पर मापदंड को सही सोच और सही लोग और सामूहिक प्रयास नहीं रखने के कारण मैं जन सुराज पार्टी का समर्थन व्यक्तिगत तौर पर नहीं कर रहा हूं। वही कुर्था विधानसभा क्षेत्र के जो प्रत्याशी उतारा गया है जो स्वच्छ छवि का नहीं है जबकि पार्टी के शीर्ष नेता द्वारा बताया गया था कि स्वच्छ छवि को टिकट देंगे लेकिन यह भी उन्होंने इसके साथ कहा कि यदि गलती से स्वच्छ छवि को टिकट न मिले तो उसका विरोध करना चाहिए इसी संदर्भ में मैं विरोध कर रहा हूं क्योकि प्रत्याशी यौन शोषण का आरोपी है इस पार्टी का कोई भी विचार धारा सही नही है।
इसलिए जनता भी अपने स्तर से निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र हैं पार्टी के कर्जकर्ता और पार्टी के जिला अध्यक्ष को टिकट वितरण करने के बाद में यहां के दोनों प्रत्याशियों के द्वारा ना तो पीसी में पूछा गया और नहीं तो नामांकन में पूछा गया इसलिए यह साबित करता है कि अंहकारी घमंडी की तरह काम किया जा रहा है और लोगों को गुमराह करने का काम किया जा रहा है यहां सही लोगों को नहीं रखा जा रहा है गलत लोगों को संरक्षण दिया जा रहा है पार्टी को बर्बाद किया जा रहा है वैसे लोगों को संरक्षण दिया जा रहा है।
इसलिए जन सुराज को मदद करने का अरवल में कहीं भी जगह नहीं बचा है। अरवल विधानसभा के प्रत्याशी कुंती देवी ने विधानसभा कार्यक्रम में उपस्थित नहीं होकर और नहीं तो संकल्प लिया गया और नहीं तो एक दूसरे को टिकट मिलने पर शपथ लिया गया ।लेकिन प्रशांत किशोर ने जो दूसरे के इशारे पर कतिपय लोगों के गलत इशारे पर बिना शपथ लिए हुए संभावित प्रत्याशी को प्रत्याशी बनाया गया जो स्पष्ट दर्शाता है कि यहां काम करने वाला का कोई वजूद नहीं है जितना भी छल कपट करेगा उसी को तरजिह देने के लिए काम किया जा रहा है। और लोगों को बेवकूफ बनाया जा रहा है।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट