— ए.एम.एफ. व्यवस्था एवं डिस्पैच सेंटर की तैयारी की समीक्षा
नवादा : बिहार विधानसभा आम निर्वाचन के सफल, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण संचालन के उद्देश्य से 236–हिसुआ विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता, डॉ. अनिल कुमार तिवारी की अध्यक्षता में सेक्टर पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में ए.एम.एफ. (Assured Minimum Facility) अर्थात् प्रत्येक मतदान केंद्र पर न्यूनतम सुनिश्चित सुविधा उपलब्ध कराने से संबंधित तैयारियों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई।
निर्वाची पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी 485 मतदान केंद्रों पर पेयजल, शौचालय, रैंप, प्रकाश, फर्नीचर, शेड एवं दिव्यांगजन सुविधाओं की सुनिश्चितता समय से पूर्व कर ली जाए। इसके साथ ही, इंटर स्कूल हिसुआ में स्थित डिस्पैच सेंटर की तैयारी पर भी विस्तृत चर्चा की गई। संबंधित कोषांगों को आवश्यक व्यवस्थाएं जैसे — मतदान सामग्री का निर्गमन, वाहन व्यवस्था, कर्मियों के ठहराव एवं नियंत्रण कक्ष की तैयारी शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में मतदाता पर्ची (Voter Slip) के वितरण कार्य की प्रगति की समीक्षा की गई। निर्वाची पदाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी मतदाताओं तक मतदाता पर्ची का वितरण समयबद्ध तरीके से किया जाए ताकि मतदान दिवस पर किसी भी मतदाता को कठिनाई का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य एक अत्यंत संवेदनशील दायित्व है। प्रत्येक पदाधिकारी को अपने कार्यों में पूर्ण निष्ठा, पारदर्शिता एवं तत्परता के साथ दायित्वों का निर्वहन करना चाहिए, ताकि शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त मतदान संपन्न हो सके।
भईया जी की रिपोर्ट