नवादा : बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के मद्देनज़र दिव्यांग (PwD) मतदाताओं के लिए विशेष सुविधाओं की व्यवस्था की गई है ताकि वे बिना किसी कठिनाई के अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। सभी मतदान केंद्रों पर रैम्प, व्हीलचेयर और सहायकू कर्मियों की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।निर्वाचन आयोग का उद्देश्य है कि कोई भी मतदाता मतदान से वंचित न रहे और हर वर्ग के मतदाता को समान सुविधा मिले। इस पहल के तहत मतदान केंद्रों पर PwD मतदाताओं के लिए सहज प्रवेश की व्यवस्था के साथ-साथ आवश्यक सहयोग प्रदान करने हेतु कर्मियों की नियुक्ति की गई है।
निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं से अपील की है —
“वोट करेगा बिहार, अपनी सरकार चुनेगा बिहार”
मतदान की तिथियाँ इस प्रकार हैं:-
दूसरा चरण – 11 नवंबर 2025
अधिक जानकारी एवं सहायता के लिए मतदाता हेल्पलाइन नंबर 1950 पर संपर्क करें या राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (www.nvsp.in) पर लॉगइन करें। यह पहल निर्वाचन आयोग के संकल्प का हिस्सा है जिसके तहत “सुलभ मतदान, सर्वसुलभ लोकतंत्र” को साकार करने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।
भईया जी की रिपोर्ट