नवादा : जिले से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसने पुलिस एक बड़ी लापरवाही को उजागर कर दिया है। एक साथ पांच कैदी हाथ में हथकड़ी और खुद रस्सी लेकर शहर की सड़कों पर घूमता नजर आया। पुलिस ने उन सभी की हथकड़ी की रस्सी उसके हाथ में दे दी और वह अपनी रस्सी खुद अपने हाथ में लेकर पुलिस के साथ-साथ नवादा की सड़कों पर चलता हुआ नजर आया।
पुलिस की इस लापरवाही से सभी कैदी पुलिस की पकड़ से भाग भी सकता था। अब सवाल यह है कि कैदियों के साथ जब सिपाही को डयूटी पर भेजा जाता है, तो सिपाही अपनी डयूटी क्यों नहीं समझते ? ऐसे में अगर ये सभी भाग जायें तो कोई आश्चर्य नहीं। इसके पूर्व कई बार ऐसा हो चुका है।
भईया जी की रिपोर्ट