नवादा : विधानसभा नवादा सीट से जनसुराज पार्टी ने अनुज सिंह को उम्मीदवार बनाया है। संसाधन भूगोल में पीएचडी कर चुके अनुज सिंह शैक्षणिक रूप से योग्य उम्मीदवारों में से एक माने जा रहे हैं, लेकिन उनके चुनावी हलफनामे के सामने आते ही उनके आपराधिक पृष्ठभूमि पर चर्चा छिड़ गई है।
अनुज सिंह के खिलाफ दर्ज आपराधिक मामले
अनुज सिंह के नाम महिला थाना नवादा में आपराधिक मामला दर्ज ह। चुनावी शपथपत्र में उन्होंने खुद इसकी जानकारी दी है। इस खुलासे के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। अनुज सिंह के पास स्व अर्जित संपत्ति 3 करोड़ 30 लाख 76 हजार 875 रुपये की है जबकि विरासत में उन्हें 9 लाख 84 हजार की संपत्ति मिली है। पत्नी के पास 79 लाख 35 हजार 245 रुपये की अस्थायी संपत्ति है। दोनों के पास बैंक बैलेंस और नगद मिलाकर लाखों रुपये हैं।
अनुज सिंह को पिस्टल और राइफल रखने का शौक है। उनके पास वैध हथियार हैं। उन्होंने इसे अपने हलफनामे में बताया है। हथियारों के शौकीन इस उम्मीदवार की यह छवि अब सोशल मीडिया पर चर्चा में है। नवादा सीट से जनसुराज पार्टी ने अनुज सिंह पर भरोसा जताया है। एक ओर वे पीएचडी डिग्रीधारी शिक्षित चेहरा हैं वहीं दूसरी ओर उनके खिलाफ दर्ज मामला और संपत्ति का खुलासा चुनावी बहस का बड़ा मुद्दा बन चुका है।
भईया जी की रिपोर्ट