अरवल – जिले के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है। जिले के कुल 18 बच्चों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेकर उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल की हैं। इसके तहत रग्बी फुटबॉल खेल में अरवल जिले के सात छात्र एवं छात्राओं ने स्वर्ण पदक प्राप्त कर जिले को राष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहराया है।
इसके साथ ही पेनचक सिलाट एवं ड्रैगन बोट खेलों में भी जिले के दस बच्चों ने पदक जीतकर अरवल की प्रतिभा को पूरे देश में नई पहचान दिलाई है। सभी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों से जिला पदाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी, अरवल अभिलाषा शर्मा (भा.प्र.से.) ने मुलाकात की तथा उन्हें उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि “यह अरवल जिले के लिए गर्व का विषय है कि यहाँ के बच्चे न केवल शिक्षा में, बल्कि खेलकूद के क्षेत्र में भी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहे हैं। ये युवा खिलाड़ी हमारे जिले के लिए प्रेरणा-स्रोत हैं।”
जिला पदाधिकारी ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि जिला प्रशासन खेल प्रतिभाओं के प्रोत्साहन एवं आवश्यक सहयोग हेतु हर संभव प्रयास करेगा, ताकि अरवल की प्रतिभाएँ राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर और अधिक प्रगति कर सकें।इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी, अरवल सुनैना कुमारी ने भी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि इन बच्चों की मेहनत, अनुशासन और समर्पण भाव ही इनकी सफलता की कुंजी है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को आगे भी इसी उत्साह और लगन के साथ खेल क्षेत्र में निरंतर उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट