नवादा : जिले के पकरीबरावाँ उत्पाद थाना की उत्पाद टीम एवं गिरिडीह जिला की उत्पाद टीम ने संयुक्त रूप से ड्रोन के माध्यम से सिजुवाई और ककड़ीयार गाँव में छापामारी की। कार्रवाई के दौरान घने जंगल में छुपा कर रखे गए अवैध शराब बनाने वाले अड्डों का पता लगाया गया। छापामारी में कुल 6 शराब की भट्ठियों को ध्वस्त कर निर्माण में प्रयुक्त उपकरण और फर्मेंटेड जावा महुआ घोल को नष्ट किया गया। इसके अतिरिक्त अवैध चुलाई शराब 210 लीटर जब्त की गई। जप्त जावा महुआ का वजन लगभग 10,400 किग्रा था, जिसे घटना स्थल पर नष्ट किया गया।
इस मामले में 3 अभियुक्तों के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया है। अभियोग गिरिडीह उत्पाद थाना द्वारा दर्ज किया गया। छापामारी का नेतृत्व रवि रंजन, अवर निरीक्षक उत्पाद, गिरिडीह ने किया। नवादा जिला के पकरीबरावां उत्पाद थाना से निरीक्षक मध निषेध श्री रामेश्वर टुड्डू, सहायक अवर निरीक्षक मध निषेध एवं ड्रोन प्रभारी श्री पंकज उदास, श्रीमति सुषमा कुमारी, और गावाँ थाना के अवर निरीक्षक श्री प्रवेश चौधरी सशस्त्र बल एवं गृह रक्षक जवानों के साथ कार्रवाई में शामिल रहे।
भईया जी की रिपोर्ट