नवादा : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसा जिला तंर्गत विधानसभा आम निर्वाचन के द्वितीय चरण में मतदान दिवस 11 नवंबर 2025 को निर्वाचन संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से दिनांक 13 अक्टूबर 2025 से जिला के सभी विधानसभा क्षेत्रों में नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने का कार्य किया जा रहा है।
नाम निर्देशन से संबंधित कार्यक्रम निम्नवत् है
नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए जाने की अंतिम तिथि – 20.10.2025
नाम निर्देशन पत्र की संवीक्षा की तिथि – 21.10.2025
अभ्यर्थिता वापसी की अंतिम तिथि – 23.10.2025
नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने हेतु स्थान निम्नलिखित हैं
1. 235-रजौली (अ.जा.) विधानसभा क्षेत्र – निर्वाची पदाधिकारी श्री स्वतंत्र कुमार सुमन, अनुमंडल पदाधिकारी, रजौली के कार्यालय कक्ष में।
2. 236-हिसुआ विधानसभा क्षेत्र – निर्वाची पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार तिवारी, अपर समाहर्ता-सह-अपर जिला दंडाधिकारी, नवादा के कार्यालय कक्ष में।
3. 237-नवादा विधानसभा क्षेत्र – निर्वाची पदाधिकारी श्री अमित अनुराग, अनुमंडल पदाधिकारी, नवादा सदर के कार्यालय कक्ष में।
4. 238-गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्र – निर्वाची पदाधिकारी श्रीमती प्रियंका रानी, उप विकास आयुक्त, नवादा के कार्यालय कक्ष में।
5.239-वारिसलीगंज विधानसभा क्षेत्र – निर्वाची पदाधिकारी श्री गौरव शंकर, भूमि सुधार उपसमाहर्ता, नवादा सदर के कार्यालय कक्ष में। नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने का समय प्रातः -11:00 बजे से अपराह्न 03:00 बजे तक निर्धारित है।
विधानसभा-वार 17.10.2025 को नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए जाने की स्थिति निम्नवत् है
1. 235-रजौली (अ.जा.) विधानसभा क्षेत्र – एन.आर.-03(राकेश कुमार, विमल राजवंशी एवं अखलेश कुमार) / नॉमिनेशन-शून्य
2. 236-हिसुआ विधानसभा क्षेत्र – एन.आर.-03 (सुनील कुमार, सूर्यदेव प्रसाद एवं एहतेशाम कैसर) / नॉमिनेशन-02(नीतू कुमारी पति-शेखर कुमार,कांग्रेस पार्टी एवं अनिल सिंह-पिता स्व० रामशरण सिंह,भारतीय जनता पार्टी)
3. 237-नवादा विधानसभा क्षेत्र – एन.आर.-02 (मनोज कुमार एवं विभा देवी) / नॉमिनेशन-03
(जितेंद्र प्रसाद, पिता- वीरेंद्र प्रसाद, निर्दलीय , सुमन देवी पति-जितेंद्र प्रसाद निर्दलीय एवं अनुज सिंह पिता-त्रिवेणी सिंह,जनसूराज पार्टी)
4. 238-गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्र – एन.आर.-05 (रामस्वरूप राजवंशी, मोहम्मद कामरान, विनीता मेहता, मनोज कुमार एवं सुरजीत कुमार) / नॉमिनेशन-शून्य
5. 239-वारिसलीगंज विधानसभा क्षेत्र – एन.आर.-शून्य / नॉमिनेशन-01
(अरुणा देवी पति अखिलेश सिंह,भारतीय जनता पार्टी)
स्वच्छ, निष्पक्ष, भयमुक्त एवं पारदर्शिता पूर्वक नाम निर्देशन कार्य संपन्न कराने के उद्देश्य से नामांकन स्थलों पर अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु हेल्प डेस्क सेंटर, वेटिंग रूम, सीसीटीवी कैमरे, वीडियोग्राफी एवं सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। हिसुआ विधानसभा से एकबार फिर पूर्व विधायक अनिल सिंह व नीतू देवी के बीच मुकाबला होना है जबकि शिक्षा माफिया ने जनसुराज से नवादा विधानसभा से पहली बार दस्तक दी है। शनिवार को नवादा विधानसभा क्षेत्र से एनडीए से पूर्व विधायक विधायक विभा देवी व एएमआ राआइएम ओवैसी की ओर से कल्लू कबाड़ी की पत्नी नामांकन दाखिल करेगी।
भईया जी की रिपोर्ट