अरवल – बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 के सफल संचालन हेतु अभिलाषा शर्मा (भा०प्र० से०), जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, अरवल के निदेश के आलोक में स्वच्छ, शांतिपूर्ण, सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए अरवल विधान सभा क्षेत्र के विभिन्न गाँवों यथा पहलेजा पंचायत के बुथ नं0 200, रामपुर चाय बुथ नं0 318, 319, अरवल विधान सभा क्षेत्र के बुथ नं0 145 के साथ अन्य बुथों पर एवं कुर्था विधान सभा क्षेत्र के विभिन्न गाँवों करपी प्रखण्ड के बुथ नं0 110, 111 एवं 188 के साथ भुआपुर बुथ नं0 53 इत्यादि स्थानों पर स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी माला कुमारी के निर्देश पर सेविका, सहायिका, आशा, जीविका इत्यादि द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत प्रत्येक घरों में डोर-टू-डोर अभियान के तहत मतदाताओं को मतदान करने हेतु प्रेरित भी किया गया। अभियान के दौरान प्रत्येक घरों के महिला वोटरों से भी संपर्क स्थापित किया गया एवं उनकों समाज में अपनी हिस्सेदारी और जिम्मेवारी को समझाते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही सभी पीएचसी स्थलों पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित की गई।
उनके द्वारा मतदाता जागरूकता स्लोगन “पहले मतदान फिर जलपान”, “अरवल ने यह ठाना है, मतदान प्रतिशत बढ़ाना है”, “अपनी ताकत को पहचान, चलों करें हमसब मतदान”, “नागरिको की है पहचान, सबसे पहले मत का दान”, “मानव शक्ति के तीन है काम, शिक्षा, सेवा और मतदान”, “युवा हो तुम राज्य की शान, जागो उठो करों मतदान” के उद्घोष के साथ उपस्थित लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया गया।
साथ ही बताया गया कि अपने मताधिकार का प्रयोग बिना किसी प्रलोभन में आये एवं बिना किसी डर व भय के करें। उनके द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में लोगों को प्रोत्साहित करने के साथ ही यह भी अपील की गई कि वैसे व्यक्ति जो बाहर रहकर कार्य कर रहें हैं, उन्हें भी 11 नवम्बर 2025 को घर आकर अपनी भूमिका को समझते हुए मतदान केन्द्र पहुँचकर भारी संख्या में मतदान करें।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट