नवादा : पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने गुरुवार को गुप्त सूचना के आधार पर वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम चैनपुरा स्थित अडानी सिमेंट फैक्ट्री के दक्षिण दिशा की परती जमीन के पास कार्रवाई करते हुये छापामारी की। छापामारी में 5 साइबर अपराधियों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से पॉलिथीन में रखे रूपये, 4 एंड्रोएड मोबाईल, दुसरे राज्य का सीम, एवं 2 मोटरसाईकिल बरामद किया गया है।
पकड़े गए अपराधियों से पूछताछ करने पर पता चला कि ये लोग महिन्द्रा फाइनेन्स, धनी फाइनेन्स एवं अन्य कम्पनियों से लोन देने के नाम पर ग्राहकों से ठगी का काम करते हैं। जिसमें ग्राहक का मोबाईल नंबर, नाम पता आदि के बारे में जानकारी अंकित रहता है, उस कस्टमर डाटा में अंकित मोबाईल नंबर पर ये लोग संपर्क कर लोन देने के नाम पर ठगी का काम करते है। उक्त आलोक में वारिसलीगंज थाना कांड सं. -530/25, तिथि:- 15.10.25, धारा:-303(2)/ 318 (2)/ 318(4)/ 336(2)/ 338/ 340 (2)/ 61(2) भा०न्या०सं० एवं 66/66वी/ 66सी/ 66डी आई0टी0 एक्ट एक्ट दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार व्यक्तियों के नाम पता निम्न प्रकार हैं
1.चंदन कुमार, उम्र-21 वर्ष, पे० स्व० महेन्द्र साव सा० मसुदा थाना-वारिसलीगंज जिला-नवादा.
2. नीतीश कुमार, पिता-मनोज यादव, सा०-मसुदा, थाना- बारिसलीगंज, जिला-नवादा.
3. मो० तबरेज आलम, पिता- गयास साह, सा०-मसुदा, थाना-वारिसलीगंज, जिला नवादा.
4. श्रीकान्त कुमार, पिता-बिनोद मंडल, सा०-बेल्ढा, थाना- वारिसलीगंज, जिला-नवादा.
5. मो० हसनैन साह, पिता-शमीम साह, सा०+थाना- पकरीबरावा, जिला-नवादा.
बरामद सामानों की विवरणीः-
1. एन्ड्रायड मोबाईल- 4
2. फजी सिम (दुसरे राज्य का)- 15
3. मोटरसाइकिल- 2
4. नगद रूपया- 4,50,000/- (चार लाख पचास हजार)
छापामारी दल के सदस्य की विवरणी
1. पु०नि० पंकज कुमार सैनी, थानाध्यक्ष वारिसलीगंज थाना
2. पु०अ०नि० अखिलेश्वर सिंह, वारिसलीगंज थाना.
3. पु०अ०नि० सूर्यवंश सिंह, वारिसलीगंज थाना.
4. पु०स०अ०नि० उपेन्द्र पासवान, वारिसलीगंज थाना.
5. पु०स०अ०नि० पप्पू कुमार, वारिसलीगंज थाना.
6. सी०/946 अनुज कुमार, वारिसलीगंज थाना.
7. सी o/662 चंदन कुमार, बरिसलीगंज थाना.
8. CRPF 233 बटालियन।
भईया जी की रिपोर्ट