पंजाब में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए आज गुरुवार को CBI ने रोपड़ रेंज के डीआईजी को 5 लाख की घूस लेते रंगेहाथ दबोच लिया। गिरफ्तार किये गए डीआईजी का नाम हरचरण भुल्लर बताया जाता है। सूत्रों के अनुसार उन्हें मोहाली से पकड़ा गया है। सीबीआई ने रिश्वत की शिकायत मिलने पर ट्रैप लगाकर भुल्लर को गिरफ्तार किया। पता चला है कि भुल्लर पर पांच लाख रुपये महीना लेने का आरोप शिकायतकर्ता ने लगाया है। उनपर एक मामले में राहत देने के एवज में ये रुपये बतौर रिश्वत शिकायतकर्ता से मांगने का आरोप है। डीआईजी की गिरफ्तारी मोहाली में सीबीआई के एक ट्रैप ऑपरेशन के दौरान हुई।
सूत्रों के अनुसार सीबीआई को लंबे समय से इस अधिकारी के खिलाफ शिकायतें मिल रही थीं कि वह मामलों में राहत देने के बदले रिश्वत मांगते हैं। सीबीआई पिछले कुछ दिनों से भुल्लर पर नजर रख रही थी। आज ट्रैप लगाकर उन्हें पांच लाख रुपये लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया गया। बताया जाता है कि शिकायत मिलते ही जांच एजेंसी ने फंदा बिछाया और आईपीएस अधिकारी को धर दबोचा। डीआईजी को आज दोपहर मोहाली के एक होटल से दबोचा गया। डीआईजी भुल्लर को पकड़ने के बाद चंडीगढ़ और रोपड़ में उनके ठिकानों पर सीबीआई ने दबिश भी दी और तलाशी ली। हालांकि अभी सीबीआई की तरफ से इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
सूत्रों के अनुसार डीआईजी भुल्लर की गिरफ्तारी एक बड़े मामले से जुड़ी है, जिसमे एक स्क्रैप व्यापारी ने उनके खिलाफ रिश्वत मांगने की शिकायत दर्ज कराई थी। बताया जाता है कि मंडी गोबिंदगढ़ के एक स्क्रैप कारोबारी ने सीबीआई के पास एक शिकायत दी थी जिसमें उसने रोपड़ रेंज के डीआईजी भुल्लर पर पांच लाख रुपये हर महीने उससे बतौर रिश्वत लेने के आरोप लगाए थे। हालांकि पुलिस की ओर अभी इस मामले में कोई जानकारी नहीं दी जा रही है। हालांकि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डीआईजी को चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया गया है। इस गिरफ्तारी से पंजाब पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।