नवादा : बिहार विधानसभा आम निर्वाचन के सफल, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संचालन को ले समाहरणालय सभाकक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी श्री रवि प्रकाश की अध्यक्षता में सभी निर्वाचन कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने नोडल पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि “निर्वाचन कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता का कार्य है, अतः सभी पदाधिकारी अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन समयबद्ध, पारदर्शी एवं त्रुटिरहित रूप से सुनिश्चित करें।” बैठक के दौरान सर्वप्रथम एएमएफ (AMF) कोषांग की समीक्षा की गई। इस दौरान सभी मतदान केन्द्रों पर पहुंच पथ, बिजली, पेयजल, शौचालय एवं पानी की व्यवस्था की स्थिति पर विस्तृत चर्चा की गई।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सभी मतदान केन्द्रों पर पहुंच पथ की व्यवस्था शीघ्र सुनिश्चित करें तथा सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारियों से प्राप्त सूची के आधार पर मतदान केन्द्रवार कार्यवाही पूर्ण करें। उन्होंने सभी मतदान केन्द्रों पर बेवकास्टिंग एवं बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही सभी मतदान केन्द्रों पर व्हील चेयर की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा, ताकि दिव्यांग मतदाताओं को किसी प्रकार की कठिनाई न हो। इसके बाद विभिन्न कोषांगों की प्रगति की समीक्षा की । कार्मिक कोषांग के नोडल पदाधिकारी ने बताया कि पीठासीन पदाधिकारी एवं पी-1 कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है तथा प्रशिक्षण स्थलों पर पेयजल, बिजली एवं शौचालय की समुचित व्यवस्था की गई है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि प्रशिक्षण का समय-सारणी सभी राजनीतिक दलों को उपलब्ध कराया जाए। वाहन कोषांग से संबंधित समीक्षा में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्वाचन सामग्रियों एवं कर्मियों के परिवहन की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी वाहन मालिकों को वाहन प्राप्ति के लिए पत्र निर्गत किए जाएं ताकि समय पर वाहनों की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके। जिला परिवहन पदाधिकारी ने जानकारी दी कि चुनाव कार्य में प्रयुक्त वाहनों हेतु ईंधन आपूर्ति सुनिश्चित की गई है, तथा मतदान दल, मतपेटियों का परिवहन, सुरक्षा बलों की आवाजाही एवं अन्य चुनावी गतिविधियाँ सुचारू रूप से संचालित की जा रही हैं।
व्यय एवं अनुश्रवण कोषांग की समीक्षा के दौरान संयुक्त आयुक्त श्री मनोज कुमार साह ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को रोकने हेतु एसएसटी टीमों द्वारा निरंतर जांच कार्य किया जा रहा है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि प्रत्याशियों के व्यय की सतत निगरानी की जाए तथा उसकी रिपोर्ट नियमित रूप से जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने राज्यकर संयुक्त आयुक्त को निर्देश दिया कि सभी चेकपोस्टों पर वाहनों की सघन जांच सुनिश्चित की जाए तथा अवैध नकदी, शराब, कीमती वस्तुएं एवं अन्य अवैध सामग्रियों की जब्ती की कार्रवाई प्रभावी रूप से की जाए।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक चेकपोस्ट पर सीसीटीवी कैमरा अंदर और बाहर दोनों जगह लगाए जाएं ताकि संपूर्ण गतिविधियों की निगरानी सुनिश्चित हो सके। साथ ही, सभी प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को पूर्ण जानकारी एवं उचित ब्रीफिंग के साथ ड्यूटी पर लगाया जाए। मीडिया कोषांग से संबंधित समीक्षा में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मीडिया को समय पर प्रेस विज्ञप्ति उपलब्ध कराई जाए एवं आचार संहिता उल्लंघन से संबंधित शिकायतों की त्वरित मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि राजनीतिक विज्ञापनों के प्रमाणीकरण से संबंधित आवेदन मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी (MCMC) द्वारा निर्धारित समय सीमा में निष्पादित किए जाएं।
SVEEP (मतदाता जागरूकता) कोषांग को निर्देश दिया गया कि मतदाता जागरूकता गतिविधियों को निरंतर जारी रखा जाए तथा युवाओं, प्रथम बार मतदाताओं और महिला मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान हेतु प्रेरित किया जाए। कंप्यूटर/सोशल मीडिया कोषांग को ENCORE, BLO App, cVIGIL आदि एप्स के सुचारू संचालन हेतु तकनीकी सहायता एवं त्वरित समाधान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। बैठक के अंत में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी कोषांगों के बीच बेहतर समन्वय और आपसी सहयोग बनाए रखने पर बल दिया ताकि निर्वाचन प्रक्रिया पूर्णतः निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न हो सके।
बैठक में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी गोविंदपुर सह उप विकास आयुक्त नवादा, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी हिसुआ सह अपर समाहर्त्ता नवादा, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी नवादा सह अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी रजौली सह अनुमंडल पदाधिकारी रजौली, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी वारिसलीगंज सह भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता नवादा, गोपनीय शाखा प्रभारी, नोडल पदाधिकारी वाहन कोषांग, नोडल पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग, प्रभारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल नवादा सहित सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे।
भईया जी की रिपोर्ट