नवादा : बिहार विधानसभा निर्वाचन के सफल संचालन हेतु जिला परिवहन पदाधिकारी श्री नवीन कुमार पांडेय ने जिले के विभिन्न निजी विद्यालयों के संचालकों के साथ बैठक आहुत की। बैठक का मुख्य उद्देश्य निर्वाचन कार्य के लिए विद्यालयों के वाहनों की उपलब्धता, स्थिति एवं उपयोगिता की समीक्षा करना था। इस दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी ने सभी विद्यालय संचालकों को निर्देशित किया कि उनके अधीन सभी वाहन पूर्णतः परिचालन योग्य, सुरक्षित एवं आवश्यक दस्तावेज़ों से युक्त हों।
विद्यालय संचालकों को बताया गया कि निर्वाचन कार्य में सहयोग करना प्रत्येक संस्था का नागरिक कर्तव्य है। उन्हें विस्तारपूर्वक अवगत कराया कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान वाहनों का उपयोग किस प्रकार किया जाएगा एवं इसके लिए किन-किन औपचारिकताओं का पालन आवश्यक है। सभी विद्यालयों को निर्देश दिया गया कि वे अपने विद्यालय के वाहनों की सूची विहित प्रपत्र में उपलब्ध कराएँ, जिसमें चालक का विवरण, बैंक खाता संख्या (मुआवजा भुगतान हेतु) तथा अन्य आवश्यक सूचनाएँ सम्मिलित हों।
डी०टी०ओ० ने स्पष्ट किया कि जिन विद्यालयों के वाहन निर्वाचन कार्य में लगाए जाएंगे, उन्हें निर्धारित समय पर वाहन समर्पण एवं रिपोर्टिंग सुनिश्चित करनी होगी। बताया गया कि इस बार जिले में पाँच डिस्पैच सेंटर चिन्हित किए गए हैं, तथा विद्यालयों को उनके निकटतम डिस्पैच सेंटर से संबद्ध किया जाएगा।
बैठक के दौरान विद्यालय संचालकों से उनके पास उपलब्ध वाहनों की संख्या, स्थिति एवं निर्वाचन कार्य में उपलब्ध कराए जाने योग्य वाहनों की जानकारी ली गई। जिला परिवहन कार्यालय द्वारा संधारित स्कूली वाहनों की सूची सभी विद्यालयों को उपलब्ध कराते हुए उसे अद्यतन करने एवं पूर्ण विवरणी शीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया, ताकि निर्वाचन कार्य के उपरांत मुआवजा भुगतान में कोई विलंब न हो। बैठक में अपर जिला परिवहन पदाधिकारी, मोटरयान निरीक्षक एवं डिस्पैच सेंटर हेतु नामित नोडल पदाधिकारी उपस्थित रहे।
भईया जी की रिपोर्ट