नवादा : जिले के गोविंदपुर विधानसभा अंतर्गत कौआकोल प्रखंड क्षेत्र के मननियातरी टोला लीलाडीह में बिहार विधान सभा चुनाव 2025 को लेकर ग्रामीणों के बीच प्लेट, कटोरी एवं चम्मच जैसी लोक लुभावन वस्तुओं का वितरण किया जा रहा था। निर्वाची पदाधिकारी, गोविंदपुर-सह-उप विकास आयुक्त, श्रीमती प्रियंका रानी के द्वारा सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए अंचलाधिकारी कौआकोल को निर्देशित किया गया। अंचलाधिकारी श्री मनीष कुमार द्वारा स्थानीय थाना कौआकोल पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल के साथ तत्काल कार्रवाई हेतु प्रस्थान किया।
रात्रि लगभग 10:30 बजे अंचलाधिकारी की टीम ग्राम मननियातरी लीलाडीह पहुँची, जहाँ वीडियो फुटेज के आधार पर स्थानीय ग्रामीण—उपेंद्र यादव, पिता लखन यादव एवं दिनेश कुमार, पिता यदू यादव, दोनों ग्राम मननियातरी लीलाडीह, थाना कौआकोल, जिला नवादा से पूछताछ की गई। पूछताछ के क्रम में उपेंद्र यादव ने बताया कि सुधीर कुमार, उम्र लगभग 21 वर्ष, पिता छोटन यादव, ग्राम मननियातरी लीलाडीह, थाना कौआकोल, जिला द्वारा 14.10.2025 की संध्या लगभग 08 बजे एक स्कॉर्पियो वाहन संख्या BR 27 X 0317 से राजनीतिक दल से संबंधित चिन्ह, नारा एवं नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी यादव का चित्र अंकित प्लेट, कटोरी एवं चम्मच का वितरण किया गया था।
अंचलाधिकारी द्वारा उक्त सूचना के सत्यापन हेतु वीडियो फुटेज एवं स्थल निरीक्षण किया गया, जिसमें तथ्य की पुष्टि हुई। उपेंद्र यादव द्वारा उक्त सामग्री का एक सेट संरक्षित कर प्रस्तुत किया गया। मौके पर अंचलाधिकारी कौआकोल द्वारा विधिवत जप्ती प्रक्रिया की गई, जिसमें स्थानीय गवाह दिनेश कुमार (पुत्र यदू यादव) तथा पुलिस बल के हवलदार सं० 81 संतोष दुबे (BSAP-02 डेहरी, वर्तमान तैनाती कौआकोल थाना, नवादा) की उपस्थिति में सामग्री को जब्त किया गया।
जप्त की गई सामग्री में हरे रंग के कार्टन बॉक्स में रखे गए मेलामाइन के चार प्लेट, चार कटोरी एवं चार चम्मच सम्मिलित हैं। सभी पर राष्ट्रीय जनता दल (R.J.D.) का चुनाव प्रतीक ‘लालटेन’, लोक लुभावन चुनावी नारा एवं नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी यादव का चित्र अंकित पाया गया। जप्ती सूची विधिवत तैयार की गई, जिस पर दोनों गवाहों के हस्ताक्षर लिए गए तथा जप्ती सूची की एक प्रति प्रस्तुतकर्ता को सौंपी गई।
अंचलाधिकारी कौआकोल ने अपनी रिपोर्ट में उल्लेख किया है कि बिहार राज्य में बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 के स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संचालन के लिए आदर्श आचार संहिता लागू है। इस परिस्थिति में उपरोक्त कृत्य आदर्श आचार संहिता का स्पष्ट एवं गंभीर उल्लंघन है। अतः उन्होंने संबंधित व्यक्ति सुधीर कुमार (उम्र 21 वर्ष), पिता छोटन यादव, ग्राम मननियातरी लीलाडीह, थाना कौआकोल के विरुद्ध सुसंगत विधिक धाराओं के अंतर्गत कौआकोल थाना में थाना कांड संख्या-418/25 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई।
इस संबंध में जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री रवि प्रकाश ने कहा है कि जिले में आदर्श आचार संहिता का कठोरता से अनुपालन कराया जा रहा है। किसी भी प्रकार के प्रलोभन, लोक लुभावन वस्तु वितरण या मतदाताओं को प्रभावित करने वाले कार्यों पर प्रशासन की निगरानी सतत जारी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाने में किसी भी प्रकार की ढिलाई या उल्लंघन बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
भईया जी की रिपोर्ट