बांका : लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के बिहार प्रदेश सचिव नीरज पासवान इन दिनों अपने भावनात्मक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर चर्चा में हैं। पार्टी द्वारा उम्मीदवारों की सूची जारी होने के बाद, 160 (एससी) धोरैया विधानसभा क्षेत्र से प्रबल दावेदारी रखने वाले नीरज पासवान एनडीए के उम्मीदवार नहीं बन पाए। इस पर अपनी भावना व्यक्त करते हुए। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से लिखा कि चिराग पासवान जी एवं श्री संजय पासवान जी का आशीर्वाद है, तो मुझे अपने सम्मान और भविष्य की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। इनके संरक्षण में आजीवन बिहार एवं बिहारियों के लिए संघर्ष करता रहूँगा।” नीरज पासवान की यह पोस्ट पार्टी समर्थकों के बीच तेजी से वायरल हो रही है।
बताते चलें कि सोशल मीडिया पर साझा की गई तस्वीर 15 नवंबर 2022 की है, जब पार्टी टूटने के बाद उनके जन्मदिन के मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने जमुई से लौटने के बाद उनके साथ केक काटा था और समर्पित कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया था।
वहीं, श्री संजय पासवान, जो पार्टी के बिहार प्रधान महासचिव और चिराग पासवान के बेहद करीबी माने जाते हैं, को इस बार गृह जिला बेगूसराय की बखरी सुरक्षित सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। नीरज पासवान लंबे समय से पार्टी संगठन की मजबूती के लिए बिहार भ्रमण कर चुके हैं और कई चुनावों में सक्रिय भूमिका निभा चुके हैं। वे पार्टी के रणनीतिकार सौरव पांडेय के साथ भी बेहतर समन्वय के लिए जाने जाते हैं। अपने सरल स्वभाव और विनम्र व्यवहार के चलते उन्हें पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का स्नेह प्राप्त है।
नीरज पासवान ने मात्र 21 वर्ष की आयु में अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद राजनीति में कदम रखा था। वर्ष 2015 में दिल्ली पहुंचकर चिराग पासवान से मुलाकात कर उन्होंने लोक जनशक्ति पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी। तब से अब तक वे पार्टी के प्रति पूरी निष्ठा और समर्पण से कार्यरत हैं। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि आगामी चुनावों के बाद नीरज पासवान को उनके समर्पण और कार्यकुशलता के आधार पर पार्टी में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।