बिहार विधानसभा चुनाव के लिए आज मंगलवार की दोपहर BJP ने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी की पहली सीट लिस्ट में कुल 71 कैंडिडेट के नाम शामिल हैं। इसमें कई प्रमुख चेहरों का टिकट कट गया है तो वहीं कई बड़े नामों को रिपीट भी किया गया है। इस सूची में कुल 9 महिला उम्मीदवार भी शामिल हैं। इस लिस्ट के अनुसार डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी तारापुर से चुनाव लड़ेंगे। पार्टी ने दानापुर से पूर्व सांसद रामकृपाल यादव को उतारा है। पार्टी ने करीब—करीब अपने सभी बड़े नेताओं को टिकट दिया है, लेकिन विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव का टिकट पटना साहिब सीट से कट गया है। वहीं मंत्री नितिन नवीन को बांकीपुर से उतारा गया है। मंत्री मंगल पांडेय को सिवान से टिकट दिया गया है तो संजय सरावगी को दरभंगा से उतारा गया है।
बीजेपी की पहली लिस्ट में नीरज कुमार बबलू को छातापुर से तो पूर्व डिप्टी सीएम रेणु देवी को बेतिया सीट से कैंडिडेट बनाया गया है। जानकारी के अनुसार सम्राट चौधरी को तारापुर से टिकट मिला है। बांकीपुर से मंत्री नितिन नवीन को तो दीघा से संजीव चौरसिया को टिकट मिला है लेकिन कुम्हरार सीट से अरुण सिन्हा का टिकट कट गया है। जमुई से श्रेयसी सिंह को उतारा गया है। कुल मिलाकर पहली लिस्ट में पार्टी ने अपने सभी बड़े नेताओं को टिकट दिया है। एक और पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद को कटिहार से टिकट दिया गया है। पार्टी की तरफ से यह कहा गया कि भाजपा ने सभी बड़े नेताओं को टिकट देकर यह सुनिश्चित किया है कि वो पूरे राज्य में मजबूत उपस्थिति बनाए रखे। इस सूची में बड़े नामों को रिपीट करने के पार्टी के फैसले ने साफ कर दिया है कि बीजेपी ने फिलहाल कोई बड़ा जोखिम नहीं लिया है और जीत की रणनीति पर कायम है।