नवादा : नगर थाना क्षेत्र के न्यू एरिया मोहल्ला हनुमान नगर कॉलोनी में रविवार की रात्रि चोरी की भीषण घटना हुई। सदर अस्पताल से अवकाश प्राप्त नर्स मांडवी कौशिक के घरचोरों ने घर में रखे लगभग 50 लाख रुपए मूल्य का गहना और 10 लाख रुपया नगद पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मुहल्ले में दहशत का माहौल कायम हो गया।
घटना तब हुई जब घर में कोई सदस्य मौजूद नहीं था। परिजनों ने बताया कि उनके हनुमान नगर स्थित पुराने वाले घर में नगद और गहना रखा हुआ था। ठीक उसी घर के सामने उनका नया मकान था। उनके पति रात में खाना खाने के लिए घर गए हुए थे। इसी दौरान पुराने घर में किसी ने घर में घुसकर अलमीरा में रखे नगद और गहने चुराकर फरार हो गया। सबसे बड़ी बात यह कि घर में एक भी ताला नहीं टूटा हुआ था और ना ही गोदरेज का ताला टूटा था।
घर में किसी पहचान के ही व्यक्ति ने इस घटना को अंजाम दिया है। जिसे बखूबी पता था कि घर का चाबी और अलमीरा का चाबी कहां था। घटना की जानकारी तब हुई जब उसके पति खाना खाकर पुराने वाले घर में लौटे। घटना के तत्काल बाद परिजनों ने सूचना नगर थाने को दी। नगर थाना प्रभारी घटना स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू किया। इस मामले में घर के कुछ सदस्यों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम को जांच के लिए बुलाया गया है।
भईया जी की रिपोर्ट