नवादा : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले जिले की दो विधानसभा सीटों नवादा और रजौली से मौजूदा विधायक विभा देवी और प्रकाश वीर ने अपने पद व राजद की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। दोनों ने अपना त्यागपत्र विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव को सौंपा। इसे लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है। बताया जा रहा है कि विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने दोनों का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।
कहा जा रहा है कि दोनों ने इस्तीफा के तत्काल बाद जदयू की सदस्यता ग्रहण कर ली है। ऐसे में दोनों के जदयू के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ने की संभावना प्रबल हो गयी है। राजनितिक विश्लेषकों का मानना है कि ऐसा होने से कौशल यादव के जदयू छोड़कर राजद का दामन थामने की की क्षतिपूर्ति जिले में एनडीए ने कर ली है। अब सबकी नजरें राजद विधायक कामरान के अगले कदमों पर टिकी है।
भईया जी की रिपोर्ट