नवादा : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, पटना के निर्देश के आलोक में विद्वान प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुश्री शिल्पी सोनीराज के निर्देश पर प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा कार्यालय परिसर में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में माननीय सर्वोच्च न्यायालय, नई दिल्ली के W.P.(C) No. 640/2025 दिनांक 09.10.2025 के आदेशानुसार जिले में जिन व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची से छूट गए हैं, वैसे व्यक्तियों के नाम पुनः मतदाता सूची में जोड़ने हेतु अपील दाखिल करने के लिए एक हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है।
उक्त हेल्प डेस्क पर पैनल/रिटेनर अधिवक्ता श्री चंद्रशेखर सिंह, श्री रतन कुमार एवं डॉ. संजय कुमार मिश्रा को प्रतिनियुक्त किया गया है। आम जनता से अपील है कि जिन व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची से छूट गए हैं, वे उक्त हेल्प डेस्क से सहायता लेकर मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु अपील दाखिल कर सकते हैं।
भईया जी की रिपोर्ट