नवादा : जिले के वारिसलीगंज प्रखंड शाहपुर थाना क्षेत्र के बाली मड़ही में वारिस पाक के चहेते शिष्य पांडेयगंगौट के महंथ बाबा उर्फ पंचवदन सिंह का सालाना दो रोजा पूजा समारोह का आयोजन का आगाज हुआ। ब्रम्ह मुहूर्त में परमसत्ता का आवाहन के साथ आरंभ हुआ समारोह देर रात ग्यारह बजकर 58 मिनट पर तब परवान चढ़ा जब हजारों श्रद्धालुओं ने उनके दर पर एकसाथ हाजिरी लगायी। पूर्णतः सनातन संस्कृति के तहत पूजा अर्चना कर आरती उतारी।
मौके पर स्थानीय अधिकारियों के साथ पुलिस कर्मियों पटना से आये प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ अनिल कुमार, समाजसेवी सह जिला पेट्रोल पंप एसोसिएशन अध्यक्ष मथुरा प्रसाद यादव, जिले के वरीय पत्रकार रवीन्द्र नाथ भैया समेत हजारों लोगों ने चादरपोशी कर मत्था टेक देश राज्य व जिले के लोगों की सुख-समृद्धि की कामना की। परंपरा के तहत दर्जन भर बच्चों का मुंडन संस्कार संपन्न हुआ। दूर दूर से आते लोगों के मनोरंजन के लिये कौव्वाली तो विशेष रूप से सरकार के चाहने वालों के लिए वारसि भजन के साथ झूमर का आयोजन ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
पूजा में आये श्रद्धालुओं के लिए भोजन -नाश्ता- चाय की विशेष व्यवस्था ने चार चांद लगा रखा था। मेले में आये महिलाओं व बच्चों के लिए श्रृंगार से लेकर आसमानी झूला, समेत अन्य खेल सामग्री व चाट पकौड़े का जमकर आनंद उठाया। प्रशासन की ओर से मेले की सुरक्षा को ले व्यापक पैमाने पर पुलिस वलों की व्यवस्था को दरकिनार कर स्थानीय युवकों ने स्वयं सुरक्षा की कमान संभाल रखी थी ताकि किसी आगंतुक को किसी प्रकार की कोई असुविधा का सामना न करना पड़े। और तो और गांव का शायद ही कोई घर हो जहां आगंतुकों को सम्मान न मिला हो।
मड़ही व्यवस्थापक देवाश्रय कुमार चंचल ने प्रथम दिन का पूजा बगैर किसी धर्म विभेद के संपन्न कराने में ग्रामीणों का पूर्ण सहयोग मिलने पर आभार प्रकट किया है। शुक्रवार को दूसरे दिन महंथ बाबा को चाय चढ़ाने की रस्म अदायगी के बाद शनिवार को खिचड़ी भोज के साथ दो दिवसीय मड़ही पूजा का समापन कर आगंतुकों को विदाई दी जाएगी।
भईया जी की रिपोर्ट