अरवल – सरकार ने अरवल जिले में नागरिक परिषद का गठन किया है आदर्श आचार संहिता लागू होने के पूर्व जिला स्तरीय नागरिक परिषद के लिए लगभग दर्जनो नेता और कार्यकर्ताओं को मनोनीत किया गया है मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के द्वारा 5 अक्टूबर को जारी अधिसूचना के अनुसार अरवल जिले में गठित नागरिक परिषद की सूची जारी किया गया है हालांकि इस परिषद का गठन वर्षों बाद किया गया है जिसके कारण आम लोग नागरिक परिषद से अनभिज्ञ है।
इसका मुख्य कारण पिछले कई वर्षों से नागरिक परिषद का मनोनय नहीं होना माना जाता है अधिसूचना के अनुसार जिले के प्रभारी मंत्री परिषद के अध्यक्ष बनाए गए हैं जिला नागरिक परिषद में एनडीए घटक दल के कार्यकर्ता नेताओं को जगह दी गई है। गठित परिषद में उपाध्यक्ष पद के लिए सुजीत कुमार और शैल कुमारी जबकि सदस्य के लिए सुजीत कुमार सुनील कुमारी अयोध्या कुमार प्रभाकर अरुण कुमार नवीन कुमार सिंह मोहम्मद अख्लकपुर रहमान सुनीता सिंह प्रभु चंद्र पासवान सत्येंद्र प्रसाद शर्मा राजेश रंजन राजीव कुमार उर्फ कुंदन पाठक को मनोनीत किया गया है
नागरिक परिषद के गठन से जिले के नागरिकों को एक ऐसा सशक्त प्लेटफार्म प्राप्त हुआ है जिसके माध्यम से जनहित के मुद्दों सामाजिक समस्याओं एवं स्थानीय विकास कार्यों के समाधान को नई दिशा मिलेगी । परिषद अरवल जिले के जनप्रतिनिधियों और समाज सेवायों को एकजुट कर जनता की आवाज को सशक्त मंच प्रदान करेगी। जिला जदयू परिवार एवं नागरिकों के द्वारा जो मनोनीत अध्यक्ष सचिव उपाध्यक्ष एवं सदस्यों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई है शुभकामनाएं देने वालों में जिला प्रवक्ता चांद मलिक के अलावे अन्य लोग शामिल हैं।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट