अरवल – दिल्ली में आयोजित होने वाले 9वी गतका राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अरवल जिले के तीन खिलाड़ियों का नाम चयन हुआ है। जिसमे श्रेया, कुमारी राधा रानी, स्वाति, इन खिलाड़ियों का चयन होने पर जिला पदाधिकारी, अभिलाषा शर्मा ने खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गयी। जिला पदाधिकारी ने बताई कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी बहुत जरूरी है। पहले लड़की घर से बाहर नहीं निकलती थी जो आज ग्रामीण क्षेत्र की लड़की विदेश के धरती पर जाकर अपने राज्य और देश का नाम गौरवान्वित करने का कार्य कर रही है।
मुझे पूरी उम्मीद है कि आप लोग उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन करेंगी। संघ,अध्यक्ष सुधीर शर्मा खिलाड़ियों को उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं एवं बधाई दिए हैं। सचिव, अविनाश कुमार ने बताया कि 9 से लेकर 12 अक्टूबर तक दिल्ली में 9वीं गतका राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में बिहार की टीम जा रही है जिसमें अरवल जिले की तीन खिलाड़ी चयनित हुई है। मुझे आशा है कि जिले के खिलाड़ी इस बार राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बिहार के लिए जिले के लिए इस बार मेडल लेकर आएंगे मैं उन खिलाड़ियों को जितना भी प्रशंसा करूंगा उतना ही मेरे लिए कम होगा।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट