नवादा : भारत निर्वाचन आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अधिसूचना जारी करते हुए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के कर दी है। इसके साथ ही पूरे बिहार में आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है। उक्त बातें डीएम सह निर्वाचन पदाधिकारी रवि प्रकाश ने प्रेसवार्ता कर कही। समाहरणालय सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में डीएम ने कहा कि निर्वाचन आयोग की ओर से घोषित तिथि के अनुसार जिले के सभी पांच विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव कराने को लेकर सभी तैयारियों पूरा कर लिया गया है। नवादा जिला के सभी पांच विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण में वोट डाले जायेगें। डीएम ने सभी मतदाताओं से स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं निर्भिक होकर मतदान में भाग लेने की अपील की।
जारी किया गया चुनाव संबंधी कार्यक्रम
द्वितीय चरण
अधिसूचना जारी किये जाने की तिथि – 13 अक्टूबर (सोमवार)
नामांकन पत्र भरने की अंतिम तिथि – 20 अक्टूबर (सोमवार)
नामांकन पत्र की संवीक्षा की तिथि – 21 अक्टूबर (मंगलवार)
अभ्यर्थिता वापसी की अंतिम तिथि – 23 अक्टूबर (गुरुवार)
मतदान की तिथि – 11 नबंवर 2025 (मंगलवार)
मतगणना की तिथि – 14 नबंवर 2025 (शुक्रवार)
निर्वाचन प्रक्रिया पूरी कर लिये जाने की तिथि- 16 नबंवर 2025 (रविवार)
इवीएम के साथ रहेगें वीवीपैट
विधानसभा का चुनाव इसीआइएल की ओर से निर्मित एम-थ्री मॉडल के इवीएम व वीवीपैट से कराया जायेगा। इसके लिए जिला में पर्याप्त मशीनें चुनाव आयोग ने उपलब्ध करायी हैं। चुनावी प्रक्रिया के दौरान आयोग के निर्देश के अनुसार सभी काम किये जायेगें।
निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाची अधिकारी
विधानसभा का नाम निर्वाची पदाधिकारी बूथों की संख्या
235-रजौली (अ०जा०) अनुमंडल पदाधिकारी, रजौली. मो0-9473191259, कुल मतदाता 399236
-हिसुआ -अपर समाहर्त्ता-सह-अपर जिला दंडाधिकारी, नवादा. मो0-9473191257 कुल मतदाता- 485237
-नवादा – सदर एसडीओ , नवादा सदर. मो0-9473191258 मतदाता- 458238
-गोविन्दपुर, उप विकास आयुक्त, नवादा. मो0-9031071688 कुल मतदाता- 404239
-वारिसलीगंज – भूमि सुधार उप समाहर्त्ता, नवादा. मो०- 9031671892 कुल बूथ- 423
पारदर्शिता के लिए आधुनिक तकनीक की मदद
निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने और आदर्श आचार संहिता का प्रभावी क्रियान्वयन के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने सी वीजील एप बनाया है, जिसके तहत दाखिल मामले का 100 मिनट के अंदर निष्पादन करना अनिवार्य है। इसमें कोई भी अपने मोबाइल से आचार संहिता उल्लंघन के मामले को दर्ज करा सकता है।
चुनाव में नियमों का होगा अनुपालन
इवीएम के मतपत्र पर उम्मीदवारों का रंगीन फोटो लगाया जायेगा, साथ ही सीरियल नंबर के फॉन्ट भी पहले से बड़ा होगा। बूथों पर 100 मीटर से दूर उम्मीदवार कैंप लगा सकते हैं। पोस्टल बैलेट की गिनती पहले की जायेगी।
वोटरों की मदद के लिए हेल्पलाइन रहेगा कार्यरत
बिहार विधान सभा चुनाव के सफल संचालन के लिए विभिन्न प्रकार के सूचनाओं के आदान-प्रदान करने और प्राप्त शिकायतों/सुझावों के त्वरित निष्पादन के लिए जिला संपर्क केंद्र-सह-वोटर हेल्पलाइन कार्यरत है, जिसका टॉल फ्री नंबर 1950 है।
चुनाव कराने के लिए 236 सेक्टर पदाधिकारी तैनात
चुनाव को स्वतंत्र व निष्पक्षता पूर्वक संपन्न कराने के लिए जिलान्तर्गत 236 सेक्टर पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है, जो स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्भीक एवं सर्वसुलभ मतदान के लिए काम कर रहे हैं। सभी बूथों का भौतिक मौपिंग की जा रही है.। जिला में कुल 21 कोषांग बनाये गये है। डीएम ने प्रेसवार्ता में बताया कि विधि व्यवस्था संधारण के लिए सीमावर्ती राज्य झारखंड के गिरिडिह और कोडरमा जिला के उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक की गयी है। केएलएस कॉलेज में होगी वोटो की गिनती बजगृह और मतगणना केंद्र कन्हाई लाल साहू (केएलएस) कॉलेज में बनाया जा रहा है। वोटों की गिनती के लिए पर्याप्त सुरक्षा का भी इंतजाम होगा।
वोटरों को किया जा रहा जागरूक
जिला में पांच विधानसभा चुनाव क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत में वृद्धि के लिए स्वीप गतिविधि के तहत कार्यक्रम चलाये जा रहे है। विगत चुनाव में न्यूनतम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों पर मतदान प्रतिशत में वृद्धि के लिए जागरूकता रथ, पंपलेट पोस्टर के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। साथ ही जिला स्वीप आइकॉन सामान्य व दिव्यांग आइकॉन के द्वारा भी विधानसभा क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत में वृद्धि के लिए प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। प्रेस वार्ता के दौरान जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
भईया जी की रिपोर्ट