नवादा : बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग सदस्य सह गोविंदपुर पंचायत पूर्व मुखिया अफरोजा खातुन ने जिले के गोविंदपुर प्रखंड विशनपुर गांव का दौरा किया। इस क्रम में पुलिस कार्रवाई के क्रम में शुक्रवार को तालाब में डूबकर मरे सूरज राजवंशी के परिजनों से भेंटकर सांत्वना दी। उन्होंने सूरज की मौत के मामले में आईजी क्षत्रनील सिंह द्वारा की गयी कार्रवाई को संतोषजनक बताया। इसके साथ ही राज्य सरकार की ओर से उपलब्ध करायी गयी आर्थिक सहायता का सदुपयोग करने की नसीहत परिजनों को दी।
बता दें घटना के समय अजमेर शरीफ में रहने के कारण वे तत्काल वहां नहीं पहुंच सकी थी। सूचना के तत्काल बाद यात्रा बीच में स्थगित कर सीधे मृतक के घर पहुंची। आश्चर्य तो यह कि सूरज की मौत के बाद अबतक किसी राजनीतिक दल के नेता उसके परिजनों को आर्थिक सहायता तो दूर सांत्वना देने तक नहीं पहुंच पाए हैं। ऐसे में इनके पहुंचने से महादलितों में भारी खुशी देखी जा रही है।
भईया जी की रिपोर्ट