नवादा : जिले में पानी में डूबने से 15 वर्षीय बालक की मौत हो गई है। घटना सीतामढ़ी थाना क्षेत्र के मोगया गांव में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। बताया जाता है कि सत्येन्द्र प्रसाद का 15 वर्षीय पुत्र कुणाल कुमार घर के पास तालाब में नहाने गया था। अचानक गहरे पानी में चला गया। चूंकि वह तैरना नहीं जानता था फलत: गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गयी।
स्थानीय लोगों के सहयोग से काफी जद्दोजहद के बाद गहरे पानी से शव बाहर निकलते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया। घर का एकलौते पुत्र की मौत से ग्रामीणों के बीच शोक छा गया। पिता कुछ दिन पूर्व बाहर कमाने गया था। सूचना के बाद घर वापस लौट रहा है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। बता दें इसके पूर्व गोविंदपुर व सिरदला के मोहगांय में एक एक किशोर की तालाब में डूबकर मौत के साथ दो दिनों में तीन की मौत हो चुकी है।
भईया जी की रिपोर्ट