बिहार में चुनावी तारीखों के ऐलान से ठीक पहले आज सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजधानी पटना को मेट्रो रेलसेवा की सौगात सौंप दी। पटना मेट्रो के 4.3 किलोमीटर लंबे पहले फेज का सीएम नीतीश द्वारा शुभारंभ किया गया। यह मेट्रो सेवा 4.3 किलोमीटर के रूट पर चलेगी जो तीन स्टेशनों—आईएसबीटी, जीरो माइल और भूतनाथ रोड के बीच संचालित होगी। इसमें न्यू पाटलिपुत्र बस टर्मिनल, जीरो माइल, भूतनाथ, खेमनीचक और मलाही पकड़ी स्टेशन शामिल हैं। इस रेड लाइन पटना मेट्रो के एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन पर जाने के लिए लोगों को 15 रुपये किराए देने होंगे, जबकि सभी स्टेशनों तक जाने के लिए अधिक से अधिक 30 रुपए तक किराया लगेगा।
पटना मेट्रो में फिलहाल 3 कोच लगे हैं और इसमें करीब 900 की संख्या में यात्री एकसाथ यात्रा कर सकेंगे। आज हरी झंडी दिखाकर पटना मेट्रो की शुरुआत करने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद भी इसमें सफर किया। उनके साथ इस सफर में बिहार सरकार के कुछ मंत्री और अफसर भी शामिल हुए। आज ही सीएम नीतीश की सवारी के बाद पटना मेट्रो सेवा आम जनता के लिए चालू हो जाएगी। पटनावासियों के लिए आज का दिन बहुत अहम है क्योंकि कई साल के इंतजार के बाद अब उन्हें भी मेट्रो रेलसेवा का तोहफा मिल गया है। इससे जहां पटना की सड़कों पर ट्रैफिक का लोड कम होगा, वहीं लोगों को कम खर्च में आने—जाने का त्वरित साधन भी उपलब्ध हो गया है।
पटना मेट्रो के सभी कोच को मधुबनी पेंटिंग से खास तौर पर सजाया गया है, जो बिहार की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करता है। कोचों में गेट, खिड़कियों और अंदरुनी हिस्सों पर गोलघर, महावीर मंदिर, महाबोधि वृक्ष, बुद्ध स्तूप और नालंदा के खंडहर जैसे बिहार के विश्वप्रसिद्ध पर्यटक स्थलों के आकर्षक स्टिकर लगाए गए हैं। पटना मेट्रो के शुभारंभ के साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश ने आज ही पटना मेट्रो कॉरिडोर वन के तहत पटना जंक्शन सहित छह भूमिगत मेट्रो स्टेशनों और 9.35 किलोमीटर लंबी सुरंग की आधारशिला भी रखी। मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त जनक कुमार गर्ग पहले ही प्रायरिटी कॉरिडोर के तीन स्टेशनों पर मेट्रो के परिचालन को हरी झंडी दे चुके हैं।