नवादा : डी०आर०डी०ए० सभागार में “स्वच्छता ही सेवा 2025” के समापन समारोह सह स्वच्छ भारत दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारियों/कर्मियों, स्वच्छता पर्यवेक्षकों, स्वच्छता कर्मियों एवं छात्र-छात्राओं को श्री रवि प्रकाश, जिला पदाधिकारी-सह-अध्यक्ष, जिला जल एवं स्वच्छता समिति, द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में CTU Identification and Transformed हेतु नरहट प्रखण्ड, Clean Public Space Participants हेतु अकबरपुर प्रखण्ड तथा सफाई मित्र सुरक्षा शिविर हेतु गोविन्दपुर प्रखण्ड को प्रथम स्थान प्राप्त होने पर प्रशस्ति पत्र देकर संबंधित प्रखण्ड के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं प्रखण्ड समन्वयक को सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत प्रखण्ड स्तर के कम्प्यूटर ऑपरेटर, स्वच्छता पर्यवेक्षक, स्वच्छता कर्मी एवं विद्यालय के छात्र-छात्राओं को निबंध लेखन, पेंटिंग एवं भाषण प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
छात्र-छात्राओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को निम्नानुसार सम्मानित किया गया –
निबंध लेखन प्रतियोगिता :- कन्हाई इंटर विद्यालय, नवादा के आदित्य कुमार।
पेंटिंग प्रतियोगिता :- विकास कुमार, प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय की लक्ष्मी भारती, अनुप्रिया, रौशनी प्रिया, शानी कुमारी एवं काजल कुमारी।
स्पीच प्रतियोगिता :- प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय की कृपा तुलसी।
जिला पदाधिकारी के विशेष प्रोत्साहन पर प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय की छात्रा कृपा तुलसी ने स्वच्छता के महत्व पर प्रभावशाली भाषण दिया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि – “स्वच्छता केवल व्यक्तिगत स्वास्थ्य तक सीमित नहीं है, बल्कि यह पूरे समाज एवं पर्यावरण की सुरक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक है। प्लास्टिक कचरा जलस्रोतों को प्रदूषित कर जलजीवों एवं मानव जीवन दोनों को प्रभावित करता है। वहीं प्लास्टिक जलाने से उत्पन्न जहरीली गैसें वातावरण को दूषित कर वायु प्रदूषण को बढ़ाती हैं।
इसलिए हमें दैनिक जीवन में प्लास्टिक का उपयोग कम करना चाहिए, कचरे का वैज्ञानिक निपटान करना चाहिए और पर्यावरण की रक्षा में योगदान देना चाहिए। सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वच्छता योजनाओं की सफलता के लिए जन-जागरूकता ही सबसे अहम है। सामूहिक प्रयासों से ही ‘स्वच्छ गंगा – स्वस्थ भारत’ का सपना साकार हो सकता है।” इस अवसर पर उप विकास आयुक्त-सह-उपाध्यक्ष, निदेशक-सह-सदस्य सचिव (डी०आर०डी०ए०), कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद , जिला समन्वयक, जिला सलाहकार, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड समन्वयक, कम्प्यूटर ऑपरेटर, स्वच्छता पर्यवेक्षक, स्वच्छता कर्मी एवं विद्यालय के छात्र-छात्राएं बड़ीq संख्या में उपस्थित थे।
भईया जी की रिपोर्ट