नवादा : जिले के न्यूनतम पांच हजार बेरोजगारों को कृषि एवं पशुपालन जैसे रोजगार से जोड़ने की महत्वाकांक्षी योजना का शुभारंभ पूर्व श्रम राज्य मंत्री श्री राजबल्लभ प्रसाद ने गोनी पहाड़ी के निकट 11 नंबर ब्लॉक स्थित प्रस्तावित कोल्ड स्टोरेज निर्माण स्थल पर किया। हजारों किसानों और पशुपालकों की उपस्थित में सर्व प्रथम निर्माणाधीन कोल्ड स्टोरेज भवन का भूमिपूजन सदर विधायक विभा देवी एवं उनके पौत्रों ने किया। तत्पश्चात चयनित पशुपालकों को ब्याज मुक्त ऋण के तहत पशु वितरित करने की औपचारिक प्रक्रिया शुरू की गई जो देर शाम तक चलता रहा। इसके अलावे लगभग 10 एकड़ भूमि पर निर्माणाधीन कोल्डस्टोरेज का निरीक्षण किसानों ने किया।
विदित हो कि यह कोल्ड स्टोरेज गोवर्द्धन एग्रो एंड इंफ्राटेक प्रा. लि. की ओर से निर्मित किया जा रहा है जिसके निदेशक एकलव्य कुमार एवं अखिलेश कुमार हैं। निदेशक द्वय ने बताया कि नवादा में दशकों से कोई कोल्ड स्टोरेज नहीं है जिसके कारण किसानों या कृषि व्यवसायियों को गया या बिहार शरीफ जाना पड़ता है। 14 फरवरी से सभी इच्छुक किसान आलू-प्याज, फल फूल इत्यादि का उचित मूल्य पर सुरक्षित भंडारण कर सकते हैं। दूसरी ओर श्री राज कृष्णा ट्रस्ट के अध्यक्ष सह पूर्व श्रम राज्य राजबल्लभ प्रसाद ने बताया कि जिले से लगभग 5 लाख लोग रोजी रोटी के लिए अन्य प्रदेशों में पलायन कर जाते हैं। ट्रस्ट के द्वारा इनमें से न्यूनतम 5 हजार लोगों को कृषि और पशुपालन जैसे रोजगार से जोड़ने का लक्ष्य है। इसके लिए प्रति माह एक करोड़ रुपए का पशु ब्याजमुक्त ऋण के रूप में पशुपालकों को दिया जाएगा।
6 लाख से 10 लाख तक का ऋण प्रत्येक चयनित आवेदकों को दिया जाएगा और एक से तीन वर्ष के बीच ब्याजमुक्त ऋण भुगतान कराया जाएगा। इसके लिए ट्रस्ट ने सभी पशुपालकों का दूध स्वयं खरीदने और उसका रूप परिवर्तित कर व्यवसाय में लगाने का निर्णय लिया है। पशुपालकों से प्रतिदिन आंशिक उत्पाद ऋण चूकती के लिए लिया जाएगा और खाता में जमा किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि मेहनती और समर्पित किसानों को ट्रस्ट के द्वारा हर तरह की मदद की जाएगी चाहे पशु चारा, हरा चारा, गर्भाधान व्यवस्था अथवा इलाज की व्यवस्था ही क्यों न हो। मौके पर मेला में पहुंचे हजारों किसानों ने भोजन का भरपूर आनंद उठाया तथा किसानों के कल्याण के लिए आरंभ की गयी योजना का भरपूर सराहना की।
भईया जी की रिपोर्ट