नवादा : भाजपा सांसद विवेक ठाकुर ने कहा नवरात्रि के पावन अवसर पर नवादा के लिए बड़ी सौगात मिली है। उन्होंने बताया केंद्र सरकार ने बहुप्रतीक्षित मांग नवादा–पावापुरी नई रेल लाइन (25.1 किमी) के निर्माण को औपचारिक स्वीकृति प्रदान कर दी है। सांसद ने कहा यह अबतक का रेलवे में नवादा के लिए सबसे महत्वपूर्ण विकास कार्य है। यह बहुप्रतीक्षित मांग थी, जो अब जाकर पूरा हुआ है। सांसद विवेक ठाकुर ने बताया कि यह परियोजना ‘न्यू रेल लाइन वर्क्स अक्रॉस इंडियन रेलवे’ (Umbrella Work 2024-25) के अंतर्गत चलाई जाएगी।
परियोजना की कुल अनुमानित लागत ₹492.15 करोड़ होगी, जिसमें
सिविल कार्य – ₹415.70 करोड़
विद्युत कार्य – ₹47.24 करोड़
सिग्नल एवं टेलीकॉम (S&T) – ₹29.21
करोड़ शामिल हैं।
विवेक ठाकुर ने कहा परियोजना नवादा को सीधे पटना और दिल्ली मेन लाइन से जोड़ने की दिशा में पहला चरण है। इससे न केवल स्थानीय नागरिकों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा बल्कि व्यापार, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पर्यटन को भी नई गति मिलेगी। परियोजना नवादा सहित आसपास के क्षेत्रों के विकास में मील का पत्थर सिद्ध होगा। सांसद विवेक ठाकुर ने इस महत्वपूर्ण सौगात के लिए नवादा लोकसभा वासियों की तरफ से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति आभार व्यक्त किया है।
भईया जी की रिपोर्ट