नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के पतांगी गांव में धान की फसल में दवा छिड़कने गयी 29 वर्षीय सिंटू कुमारी विद्युत स्पर्शाघात से मौत हो गयी। घटना के बाद गांव में मातम छा गया, वहीं ग्रामीणों का गुस्सा बिजली विभाग पर फूट पड़ा। मृतका सिंटू कुमारी गांव के मुद्रिका प्रसाद की पुत्री थी। जो फिलहाल मगध यूनिवर्सिटी, गया से पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रही थी। दुर्गा पूजा की छुट्टी में गांव आयी थी। चूंकि पिता और भाई मजदूरी के सिलसिले में बाहर प्रदेश में थे, जबकि घर में मां और बहन ही मौजूद थी।
ग्रामीणों के अनुसार खेत में काम करते समय ऊपर से गुजरी जर्जर विद्युत तार टूटकर सिंटू पर गिर गया जिससे करेंट की चपेट में आकर वह मौके पर गिर पड़ी। जब तक लोग दौड़े, उसकी सांसें थम चुकी थीं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना की जानकारी मिलने पर पैजुना पंचायत मुखिया संजय कुमार राजवंशी पहुंचे और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी।उन्होंने भरोसा दिलाया कि परिजनों को हर संभव सहयोग दिलाने की कोशिश की जायेगी।
बिजली विभाग के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश
बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश देखा गया। ग्रामीणों का कहना है कि महीनों से जर्जर तार बदलवाने की मांग की जा रही थी, लेकिन विभाग ने कभी ध्यान नहीं दिया. अगर समय रहते मरम्मत की जाती तो आज यह दर्दनाक हादसा नहीं होता। इस बावत बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर संजीव कुमार ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आपदा राहत कोष से मुआवजा दिलाने की सिफारिश की जायेगी। घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। एक होनहार छात्रा की मौत ने गांववालों की आंखें नम कर दीं और विभाग की लापरवाही पर सवाल खड़ा कर दिया है।
भईया जी की रिपोर्ट