कटिहार : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को जहां कटिहार जिले के समेली प्रखंड के दौरे पर थे, वहीं दूसरी ओर शहर में अपराधियों ने कानून व्यवस्था को खुली चुनौती देते हुए दिनदहाड़े एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। यह वारदात मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दलन चौक स्थित आईपीजी मॉल के पास हुई। मृतक की पहचान सहायक थाना क्षेत्र के मैथिली टोला निवासी अमरजीत कुमार उर्फ अमरेश चौधरी के रूप में की गई है।
जानकारी के अनुसार, अमरेश चौधरी अपने कुछ साथियों के साथ नहर किनारे पुल के पास बैठा था, तभी दो बाइक सवार अज्ञात बदमाश वहां पहुंचे और बिना कुछ बोले ताबड़तोड़ गोलियां बरसाने लगे। गोली लगते ही अमरेश ज़मीन पर गिर पड़ा। स्थानीय लोगों ने उसे तत्काल कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। सूचना के बाद पहुंची पुलिस की टीम और वरीय पुलिस अधिकारी हर एंगल से छानबीन कर रहे हैं।
वहीँ, इस घटना ने एक बार फिर कटिहार की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जिस वक्त मुख्यमंत्री खुद जिले में मौजूद हों और उसी समय खुलेआम एक व्यक्ति की हत्या हो जाए, यह दर्शाता है कि अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हैं। स्थानीय लोगों में घटना को लेकर भारी आक्रोश है और वे प्रशासन से दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि अपराधियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। इसके लिए आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाले जा रहे हैं, लेकिन अभी तक अपराधियों की पहचान नहीं हो सकी है।