नवादा : जिले में बिहार-झारखंड की सीमा पर वाहन जांच के दौरान पुलिस टीम पर हमला हुआ। गोविंदपुर थाना क्षेत्र के बिहार-झारखंड बॉर्डर स्थित दर्शन नाला के पास यह घटना हुई। शाम करीब 8 बजे पुलिस टीम शराब तस्करी रोकने और आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण बनाने के लिए वाहनों की जांच कर रही थी।
झारखंड की ओर से तेज रफ्तार में आ रही एक मोटरसाइकिल को रोककर जब पूछताछ की गई, तो चालक से नोकझोंक हो गई। इस दौरान वहां भीड़ जमा हो गई और लोगों ने लाठी-डंडे और ईंट-पत्थरों से पुलिस टीम पर हमला कर दिया। हमले में थाने के सिपाही संजय कुमार, पीएसई गुलशन कुमार और एक महिला पुलिसकर्मी घायल हो गए।
घायल पुलिसकर्मियों को गोविंदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। घायल सिपाही संजय कुमार ने बताया कि वे गुरुवार की दोपहर में ही गोविंदपुर थाने में ड्यूटी पर तैनात हुए थे। पुलिस ने एक मोटरसाइकिल जब्त कर थाने ले जाने में सफलता पाई है। हालांकि, हमलावर संदिग्ध शराबी को छुड़ाकर फरार हो गए। मामले की जांच की जा रही है।