नवादा : बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने की तैयारियों का जायजा लेने हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी श्री रवि प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव धीमान ने कौआकोल प्रखंड क्षेत्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में दोनों अधिकारियों ने पाण्डेय गंगोट बापू इंटर स्कूल में सीएपीएफ (अर्द्धसैनिक बल) आवासन स्थल का अवलोकन किया। उन्होंने चलन्त शौचालय निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी को 12 शौचालयों का कार्य शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया। साथ ही आवासन स्थल पर हैंडपम्प की मरम्मति कर उसे चालू करने तथा बिजली, शौचालय एवं पहुंचपथ की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के आदेश दिए।
जिलाधिकारी ने नेताजी सुभाषचन्द्र बोस छात्रावास के निर्माण की प्रगति की जानकारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से प्राप्त की और निर्देश दिया कि दिसम्बर 2025 तक कक्षा 01 से 08 तथा कक्षा 09 से 10 तक के 200 छात्रों के लिए आवासन की व्यवस्था पूरी कराई जाए। इसके उपरांत जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने जेपी स्टेडियम में हेलीपैड एवं सभा स्थल का निरीक्षण किया तथा सेखोदेवरा आश्रम का भ्रमण कर लोकनायक जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर उपस्थित पदाधिकारियों, छात्र-छात्राओं एवं कर्मियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत आयोजित श्रमदान कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी निभाते हुए कहा कि स्वच्छता केवल आदत नहीं, बल्कि स्वास्थ्य और समाज के कल्याण से सीधे जुड़ी है। इस अभियान की सफलता जन-भागीदारी पर निर्भर करती है। साथ ही जेपी स्टेडियम, चौक-चौराहों और आश्रम परिसर की साफ-सफाई सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। इस अवसर पर गोपनीय शाखा प्रभारी, एसडीपीओ पकरीबरावां, कार्यपालक अभियंता आरडब्लूडी नवादा, प्रखंड विकास पदाधिकारी कौआकोल, अंचल अधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, शेखोदेवरा आश्रम के प्रधानमंत्री, थाना प्रभारी, मुखिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
भईया जी की रिपोर्ट