नवादा : बिहार विधानसभा चुनाव-2025 को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिला प्रशिक्षण कोषांग के तत्वावधान में डी.आर.डी.ए. सभागार में आईटी एप्लीकेशन से संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नोडल पदाधिकारी, प्रशिक्षण कोषांग डॉ. राज कुमार सिन्हा ने की। इस अवसर पर जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी तथा एन.आई.सी. के आईटी मैनेजर द्वारा विस्तृत प्रेज़ेंटेशन प्रस्तुत किया गया।
प्रशिक्षण के दौरान c-VIGIL, ESMS, Suvidha, Sugam, Samadhan एवं ENCORE जैसे विभिन्न आईटी एप्लीकेशनों के उपयोग, संचालन एवं चुनावी कार्यों में उनकी भूमिका पर विस्तार से जानकारी दी गई। प्रतिभागियों को प्रत्यक्ष अभ्यास कराते हुए बताया गया कि इन एप्स के माध्यम से चुनाव प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी, प्रभावी एवं तकनीकी रूप से सक्षम बनाया जा सकता है। साथ ही यह भी रेखांकित किया गया कि चुनावी गतिविधियों की मॉनिटरिंग, आचार संहिता के पालन, अनुमोदन प्रक्रिया, शिकायत निवारण एवं रिपोर्टिंग जैसे कार्यों में आईटी एप्लीकेशन महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
भईया जी की रिपोर्ट