नवादा : उत्पाद पुलिस ने जिले के नेमदारगंज थाना क्षेत्र के दुधैली मोड के पास कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया। पुलिस ने शराब लदा कार के साथ एक शराब तस्कर सह कार चालक को गिरफ्तार किया है। उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि बिहार मद्य निषेध को लेकर उत्पाद बलों के सहयोग सें लगातार कार्रवाई की जा रही है। दुर्गा पूजा तथा विधानसभा चुनाव को लेकर उत्पाद बलों को अलर्ट मोड पर रखा गया है।
उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि उत्पाद टीम ने गुप्त सूचना के आलोक में दुधैली मोड़ के पास अर्टिगा कार से 107.6 लीटर विदेशी शराब बरामद कर दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार तस्कर की पहचान जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के टिका बिगहा गांव निवासी बाल्मीकि यादव के पुत्र मनीष कुमार तथा नालंदा जिला अंतर्गत हिलसा थाना क्षेत्र के गौड़ गांव निवासी शशि भूषण पांडेय के पुत्र रोशन कुमार के रूप में की गई है।
उन्होंने बताया कि वाहन की तलाशी लेने पर मैजिक मोमेंट वोदका 750 एमएल का 24 बोतल, रॉयल स्टैग डीलक्स व्हिस्की 750 एमएल का 12 बोतल, किंगफिशर स्ट्रॉन्ग प्रीमियम बियर 500 एमएल का 144 बोतल तथा 8 पीएम प्रीमियम ब्लैक फाइन व्हिस्की 180 एमएल का 48 बोतल बरामद किया गया। कुल बोतल की संख्या 228 बोतल है। गिरफ्तार शराब तस्करों ने बताया गया शराब गोविंदपुर होकर झारखंड से लेकर आ रहे थे और दुर्गा पूजा के अवसर पर स्वयं बिक्री करते। शराब लेकर अपने घर जा रहे थे। छापामारी अभियान का नेतृत्व विभाग के एसआई न्यूटन कुमार कर रहे थे।
भईया जी की रिपोर्ट