नालंदा के चंडी थाना क्षेत्र स्थित एक इंजीनियरिंग कालेज के हॉस्टल की छत से गिरकर एक छात्रा की मौत हो जाने की खबर है। घटना बीती देर रात की है और छात्रा का नाम अभी स्पष्ट नहीं है। वाकया सामने आने के बाद छात्रों ने कॉलेज में जमकर हंगामा किया और आरोप लगाया कि प्रिंसिपल की प्रताड़ना से तंग आकर छात्रा ने यह कदम उठाया है। आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने कालेज में जमकर तोड़फोड़ की और एक स्कूटी को आग के हवाले कर दिया। मौके पर कई थानों की पुलिस और अधिकारी पहुंचे। लेकिन स्थिति को काबू करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। बाद में नालंदा एसपी भी वहां पहुंचे और उन्होंने जब प्रिंसिपल को पूछताछ के लिए बुलाने की बात कही, तब जाकर छात्र माने।
घटना बीती देर रात करीब 10 बजे की बताई जाती है। छात्रा कालेज के हॉस्टल की तीन मंजिला इमारत की छत से अचानक नीचे गिरी और करीब 30 मिनट तक छटपटाती रही। मौके पर आवाज सुनकर कई छात्र पहुंच गए। छात्रों ने प्रिंसिपल से गाड़ी मांगी ताकि उसे जल्दी अस्पताल ले जाया जा सके। लेकिन प्रिंसिपल ने गाड़ी मुहैया कराने से इंकार कर दिया। आखिरकार छात्रों ने स्थानीय रेफरल अस्पताल में घायल छात्रा को भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। छात्रों का कहना है कि अगर समय पर मदद मिली होती तो शायद जान बच सकती थी। छात्रों ने यह भी कहा कि प्रिंसिपल बाकी छात्रों की तरह मृतक छात्रा के साथ भी सख्ती बरतते थे। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मौत के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
छात्रा की मौत की खबर फैलते ही छात्र-छात्राएं सड़क पर उतर आए। वे प्रिंसिपल के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। गुस्से में उन्होंने कालेज के फर्नीचर, दरवाजे और खिड़कियां तोड़ डालीं। इसके बाद उन्होंने वहां खड़ी एक स्कूटी को आग लगा दी। छात्रों का कहना था कि कालेज प्रशासन की लापरवाही से यह हादसा हुआ। वे प्रिंसिपल को तुरंत बुलाने की मांग पर अड़े रहे। रात भर चले हंगामे से कालेज का माहौल तनावपूर्ण हो गया। बाद में चंडी थाना समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। एसडीओ, डीएसपी और एसपी भी घटनास्थल पर आए। उन्होंने आक्रोशित छात्रों को शांत कराने की काफी कोशिश की। डीएसपी की सरकारी गाड़ी को भी छात्रों ने क्षतिग्र्रस्त कर दिया। अधिकारियों ने छात्रों से बातचीत की और आश्वासन दिया कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी जिसके बाद आज सुबह तक स्थिति नियंत्रण में आ गई।