दरभंगा में बीती देर शाम बेखौफ अपराधियों ने एक स्वर्ण व्यवसायी की बीच सड़क गोली मारकर हत्या कर दी। घटना एपीएम थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव के पास हुई। स्वर्ण व्यवसायी का नाम राहुल कुमार बताया जाता है और उसकी हत्या तब की गई जब वह अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने इस हत्याकांड की जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। मृतक स्वर्ण व्यवसायी राहुल कुमार लहेरियासराय थाना क्षेत्र के दारुभट्ठी चौक का रहने वाला था। वह एपीएम थाना क्षेत्र के ब्राह्मत्रा चौक स्थित अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहा था, तभी अपराधियों ने उसे सड़क पर घेरकर गोली मार दी। सूचना मिलते ही एपीएम थाना सहित कई थानों की पुलिस वहां पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुट गई।
बताया जाता है राहुल की एपीएम थाना क्षेत्र के ब्रह्मोतरा चौक पर जेवरात की दुकान है। रोजाना की भांति दुकान बंद कर वह अपने घर लौट रहा था। तभी थलवारा गुमटी से आगे बढ़ने पर पहले से वहां घात लगाए बदमाशों ने लूट के इरादे से उसे गोली मार दी। गोली लगते ही बइक पर जा रहा राहुल वहीं सड़क पर गिर गया। बताया जाता है कि अपराधी भी बाइक पर ही सवार होकर वहां पहुंचे थे। गोली की आवाज सुनकर वहां पहुंचे ग्रामीणों ने गंभीर रूप से घायल सड़क पर पड़े स्वर्ण व्यवसायी को इलाज के लिए डीएमसीएच पहुंचाया। लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन डीएमसीएच पहुंच गए और रो-रोकर विलाप करने लगे। इस संबंध में एपीएम थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया है। लोकल थानाप्रभारी ने बताया कि इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और शीघ्र ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।