अरवल – भाकपा माले अरवल के द्वारा पांच सूत्री मांगों को लेकर बिजली विभाग कार्यालय अरवल के समक्ष प्रदर्शन किया गया जिसका नेतृत्व नगर सचिव नंदकिशोर कुमार ने किया। प्रदर्शन को लेकर भाकपा माले कार्यालय से झंडा बैनर नारा लगाते हुए प्रदर्शनकारी बिजली विभाग कार्यालय पहुंचे। इस दौरान जिले के विभिन्न गांव में जर्जर केवल तार बदलने को लेकर विद्युत विभाग कार्यपालक अभियंता को ज्ञापन सौंपा गया।
इसमें बताया गया है कि कलेर प्रखंड के कलेर पूरा कोठी,कंचनबिगहा, दुर्गापुर, कथराईन, कमता, आषाढी, कसौटी, एवं विभिन्न गांव के लिए कृषि कार्य के लिए किसानों को खेतों तक ट्यूबेल चलाने के लिए ट्रांसफार्मर लगाया जाए एवं पोल तार के आपूर्ति की जाय। कलेर प्रखंड अंतर्गत विभिन्न गांव में डबल कनेक्शन हो गया है उन्हें जांच कर काटा जाए।बकाया बिजली बिल से परेशान उपभोक्ताओं को बिजली बिल माफ किया जाए।
जिले के सभी गांव में नियमित आपूर्ति किया जाए। एक तरफ सरकार 125 यूनिट मुफ्त बिजली की घोषणा करती है। और दूसरी तरफ विद्युत आपूर्ति में कटौती की जाती है। कभी हवा के नाम पर तो कभी पानी के नाम पर तो कभी लोड शेडिंग के नाम पर। ग्रामीण इलाकों में सभी एल टी तार जर्जर हो चुका है।कही कही तो 11 हजार का तार भी लटका हुआ है। लेकिन बिजली विभाग के पदाधिकारी अनदेखा कर रहे है।
इसलिए भाकपा माले ने इन समस्याओं के समाधान को लेकर प्रदर्शन किया गया है। प्रदर्शन में भाकपा माले रामकुमार सिन्हा, मिथलेश यादव, सुरेंद प्रसाद, उमेश कुमार, राम परीक्षन राम, रामशीष पासवान, रामकुमार पासवान, सुऐब आलम, भाकपा माले कार्यालय अरवल, के अलावे अन्य लोग शामिल थे
भईया जी की रिपोर्ट