Patna : बिहार की राजनीति से एक दुखद खबर सामने आई है। राजद के वरिष्ठ नेता और सूर्यगढ़ा से विधायक प्रह्लाद यादव के बेटे विनय कुमार का निधन हो गया है। विनय कुमार पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे, पटना के रूबन मेमोरियल हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मंगलवार तड़के करीब 3 बजे अंतिम सांस ली। बेटे की मौत की खबर के बाद विधायक प्रह्लाद यादव की तबीयत भी बिगड़ गई, जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के अनुसार, फिलहाल उनकी हालत स्थिर है, लेकिन वे बेटे के निधन से गहरे सदमे में हैं।
जानकारी के अनुसार विनय कुमार की शादी करीब डेढ़ साल पहले हुई थी और उनके एक छोटी बच्ची भी है। वे बेहद मिलनसार और सामाजिक व्यक्ति के रूप में जाने जाते थे। उनके निधन से न सिर्फ परिवार बल्कि पूरे लखीसराय क्षेत्र में शोक की लहर है। आगामी विधानसभा चुनाव में विनय कुमार को राजद की ओर से सूर्यगढ़ा सीट से उम्मीदवार बनाया जाना था। फिलहाल उनका पार्थिव शरीर खगौल किउल स्थित उनके आवास पर पहुंच चुका है, जहां अंतिम दर्शन के लिए जनप्रतिनिधियों, राजनीतिक नेताओं और स्थानीय लोगों का आना शुरू हो गया है।