नवादा : जिले के अतिसंवेदनशील अकबरपुर थाने दुर्गा पूजा को ले शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी।थानाध्यक्ष रूपेश कुमार सिन्हा, अंचल अधिकारी संजय कुमार गुप्ता एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी नीतीश कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में उपस्थित पूजा समिति सदस्यों से सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का अक्षरशः पालन करने की अपील की। इसके साथ ही विसर्जन में समय का पालन सुनिश्चित करने की अपील की।
पंडालों में जरूरत के अनुसार अग्नि शमन यंत्र, सीसी टीवी कैमरा,वोलेंटियर बैच समेत प्रमुख बिन्दुओं पर विशेष चर्चा की गई। शांति कायम रहे इसको लेकर कई निर्देशक दिए गए। बैठक में स्थानीय पत्रकारों के अलावा शोभायात्रा समिति अध्यक्ष कौशल पाण्डेय, मुखिया पति ब्रम्हचारी प्रसाद कुशवाहा, पूर्व मुखिया नरेश मालाकार समेत सभी पूजा समिति सदस्य आदि समेत गणमान्य नागरिकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
भईया जी की रिपोर्ट