बिहार के लाखों शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए शिक्षा मंत्री ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दो बड़े ऐलान किये। एक ओर जहां उन्होंने STET 2025 की परीक्षा का नया शेड्यूल घोषित किया, वहीं दूसरी ओर बहुप्रतीक्षित TRE 4 की शिक्षक बहाली पर भी उन्होंने सरकार की प्लानिंग की जानकारी दी। मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में शिक्षा विभाग लगातार युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करने और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में काम कर रहा है। लेकिन TRE 4 की शिक्षक बहाली में सीटों की संख्या पर एक बार फिर उन्होंने गोलमोल जवाब दिया जिसका आशय यही रहा कि अभी वे मात्र 26 हजार से ज्यादा सीटों पर बहाली की ही बात कर रहे हैं।
STET 2025 का नया शेड्यूल जारी
शिक्षा मंत्री ने मीडिया को बताया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा STET 2025 का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 19 सितंबर से शुरू है और 27 सितंबर 2025 तक आवेदन लिए जाएंगे। इच्छुक अभ्यर्थी इस अवधि में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन भर सकते हैं। परीक्षा का आयोजन 12 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2025 के बीच होगा और 16 नवंबर 2025 को परिणाम जारी कर दिया जाएगा। इससे पहले यह परीक्षा 4 अक्टूबर से 24 अक्टूबर के बीच होनी थी। लेकिन तकनीकी दिक्कतों की वजह से फॉर्म के साथ ही परीक्षा की तिथियां भी बढ़ा दी गईं।
4-5 दिनों में TRE 4 की वैकेंसी
शिक्षा मंत्री ने कहा कि अभ्यर्थियों को समय पर आवेदन और परीक्षा की तैयारी पर ध्यान देना चाहिए, क्योंकि इस बार परीक्षा की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन और पारदर्शी होगी। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग का उद्देश्य योग्य अभ्यर्थियों को निष्पक्ष अवसर प्रदान करना है। शिक्षा मंत्री ने TRE 4 शिक्षक बहाली पर भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अगले 4 से 5 दिनों के भीतर रोस्टर क्लियर हो जाएगा और वैकेंसी जारी कर दी जाएगी। इस बार 26,000 से अधिक पदों पर नियुक्तियां होंगी। उन्होंने कहा कि अभी भी 3-4 जिलों से रिक्त पदों का रोस्टर आना बाकी है। सीटें बढ़ाने को लेकर छात्रों के आंदोलन पर उन्होंने कहा कि कुछ लोग वैकेंसी की संख्या बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। लेकिन रिक्तियों का निर्धारण छात्रों की संख्या के आधार पर किया जाता है। बिहार के सरकारी विद्यालयों में इस समय 1.76 करोड़ छात्र पढ़ रहे हैं। अब जरूरत पड़ने पर ही सीटों की संख्या बढ़ाई जा सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि अभी टीआरई—5 की भी वैकेंसी आएगी।