नवादा : जिले के एक गांव में मुखिया पति को जबरन चप्पल की माला पहनाने की कोशिश का मामला सामने आया है। जिले के रोह प्रखंड के एक पंचायत की मुखिया पति को जबरदस्ती चप्पल की माला पहनाने की कोशिश करते एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। देखते ही देखते वीडियो इतना ज्यादा वायरल हो गया कि वीडियो की चर्चा जगह जगह जोर पकड़ लिया।
वीडियो डुमरी पंचायत की भलुआ गांव का बताया जा रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि भलुआ गांव का राजबल्लभ यादव उर्फ बोदा मुखिया पति को अपशब्द कहते हुए चप्पल की माला पहनाने की कोशिश कर रहा है और कह रहा है कि गांव की सड़क क्यों नहीं बनाया? हालांकि इस वीडियो की पुष्टि मैं नहीं करता।
मगर वीडियो से पता चलता है कि विकास कार्य नहीं होने से नाराज युवक ने इस तरह का अभद्र हरकत की है। वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है। फिलहाल इस मामले में अभी प्रशासनिक कार्रवाई का इंतजार है। चर्चा है कि मुखिया पति को चप्पल की माला पहनाने वाले युवक के विरुद्ध कई मामले दर्ज हैं और वह जेल भी जा चुका है। कभी मुखिया का करीबी रहा राजबल्लभ यादव उर्फ बोदा आखिर मुखिया पति से इतना नाराज क्यों है? यह चर्चा का विषय है।
भईया जी की रिपोर्ट