नवादा : एनडीए को अल्पसंख्यकों से नफ़रत क्यों? सवाल पूछा जाने लगा है। ऐसा तब हुआ जब गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्र के रोह प्रखंड सम्मेलन में किसी अल्पसंख्यक समुदाय को मंच से बोलने का मौका नहीं दिया गया। विधानसभा सम्मेलन में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा व सांसद विवेक ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में मंचासिन थे। दोनों की मौजूदगी में इस प्रकार का उपेक्षात्मक व्यवहार जिले में चर्चा का विषय बना है।
बुद्धिजीवियों का मानना है कि एक ओर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अल्पसंख्यकों के लिए तरह तरह की योजनाएं चलाकर अपनी ओर आकर्षित करने में लगे हैं दूसरी जदयू जिलाध्यक्ष जो कभी भाकपा माले से जुड़े थे जिनपर विश्वास कर उन्हें जिलाध्यक्ष की कुर्सी दी गयी अल्पसंख्यक समुदाय के एक भी व्यक्ति को आमंत्रित तक नहीं किया। बावजूद अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने उपेक्षा के बावजूद अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
बता दें वर्तमान में गोविंदपुर विधानसभा से राजद के मो. कामरान विधायक हैं। उन्हें पैदल कर हाल में जदयू छोड़ राजद का दामन थामने वाले पूर्व विधायक कौशल यादव प्रत्याशी बनने के लिए प्रयासरत हैं। ऐसे में अल्पसंख्यक समुदाय को उपेक्षित कर एनडीए प्रत्याशी राजद को बेदखल कर यादव बहुल सीट अपनी झोली में कैसे ला पाएंगे।
भईया जी की रिपोर्ट