नवादा : जिले का सरकारी अनुमंडल अस्पताल ‘जंग ए मैदान’ बन गया। इलाज कराने आए मरीज और डॉक्टर के बीच मारपीट हो गई। मामला रजौली अनुमंडल अस्पताल का है। इलाज कराने पहुंचे एक मरीज को देखने में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर को थोड़ी देर क्या हुई, मरीज का गुस्सा फूट पड़ा। मरीज ने डॉक्टर से न केवल बदसलूकी की, बल्कि कॉलर पकड़कर गाली-गलौज की। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर डॉक्टर को बचाया। मरीज ने डॉक्टर से बदसलूकी करते हुए मारपीट कर दी।
कैसे हुई घटना?
रजौली थाना क्षेत्र के ऐदल बिगहा गांव के सुरेश यादव अपनी टूटी अंगुली का इलाज कराने अस्पताल पहुंचे थे। डॉ. अनुज कुमार उनकी जांच कर रहे थे। जांच में थोड़ी देरी हो गई तभी मरीज ने अचानक गुस्से में आकर उनका कॉलर पकड़ लिया और गालियां देने लगा।
सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर रजौली थाने की टीम अस्पताल पहुंची और पूरे प्रकरण की जांच शुरू कर दी है। अस्पताल में सुरक्षा गार्ड तैनात होने के बावजूद इस तरह की घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। डॉक्टर और अन्य कर्मियों ने सुरक्षा को लेकर नाराजगी जाहिर की है।
इस मामले पर क्या कहते है डॉक्टर
डॉ. अनुज कुमार ने बताया कि, ‘थोड़ी से दर्द की वजह से मरीज ने इस तरह की हरकत की। घटना की शिकायत थाना में दी जाएगी। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।’ उन्होंने बताया कि घटना के बावजूद इलाज का काम बाधित नहीं हुआ और जिस मरीज ने बदसलूकी की, उसी का इलाज कर उसे सदर अस्पताल स्थानांतरित कर दिया गया।
भईया जी की रिपोर्ट