नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल प्रखंड क्षेत्र महुलियाटांड़ गांव के चरवाहे की मौत नदी में स्नान के दौरान डूबने से हो गयी मृतक की पहचान राजू यादव के पुत्र अवलेश कुमार 22 के रूप में की गई है।
भैंस चराने गया था युवक
परिजनों के अनुसार, अवलेश भैंस चराने के लिए नदी किनारे गया था। भैंस चराने के बाद वह नहाने के लिए नदी में उतरा, तभी गहरे पानी में डूब गया। आसपास मौजूद अन्य चरवाहों ने युवक को डूबते देखा और तुरंत गांव में सूचना दी। इसके बाद ग्रामीणों और स्थानीय गोताखोरों की मदद से तलाश शुरू की गई।
घंटों बाद मिला शव
काफी मशक्कत के बाद अवलेश का शव बाहर निकाला गया। घटना की जानकारी मिलते ही कौवाकोल थानाध्यक्ष उमाशंकर सिंह मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, भेज दिया। अवलेश की मौत से परिवार में मातम का माहौल है। गांव में भी घटना को लेकर शोक व्याप्त है।
भईया जी की रिपोर्ट