नवादा : जिले में खनन विभाग ने अवैध रूप से चलाये जा रहे 80 ईंट-भट्ठा संचालकों के खिलाफ विभिन्न थानों में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इन संचालकों पर समेकित स्वामित्व की राशि का भुगतान नहीं करने और बिना पर्यावरणीय स्वीकृति के भट्ठे चलाने का आरोप है। जिला खनन पदाधिकारी प्रत्यय अमन के निर्देश पर खनन निरीक्षक संतोष प्रकाश झा के आवेदन पर विभिन्न थानाध्यक्षों ने प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ कर दी है।
बता दें जिले के विभिन्न क्षेत्रों में 231 ईंट भट्ठा संचालित है। इनमें से 151 स्वामित्व वालों में नियमत: राशि जमा करायी है जबकि 80 बगैर राशि जमा कराये चोरी से संचालित कर रहे थे। वैसे लोगों के विरुद्ध वारिसलीगंज में 10, हिसुआ में 08, नरहट- में 06, रोह, रजौली, कादिरगंज, मुफ्फसिल व नारदीगंज में 5-5 के साथ ही अकबरपुर व सिरदला में 3-3 संचालकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इस क्रम में 12 विभिन्न स्थानों पर छापामारी कर जेसीबी 04, ट्रैक्टर 06 व 05 मिक्सिंग मशीन के साथ अन्य 12 वाहन जब्त किया गया है। खनन विभाग के इस प्रकार की कार्रवाई से अवैध ईंट भट्ठा संचालकों में खलबली मच गयी है।
भईया जी की रिपोर्ट